जमशेदपुर: कोरोना वायरस के वजह से XLRI ने अगामी 21 मार्च को होने वाले अपने 64 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को स्थगित करने का फैसला लिया है. इसे लेकर XLRI प्रबंधन नें अधिसूचना जारी कर दी है.
इस सबंध में XLRI के निदेशक फादर पी क्रिस्टी एसजे ने बताया कि भारत में कोरोनो वायरस के प्रकोप के मद्देनजर और विश्व स्तर पर हमने अनिर्दिष्ट समय के लिए XLRI के वार्षिक दीक्षांत समारोह को स्थगित करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें:-कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, 76 पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई सलाह के अनुसार हमने अपने छात्रों से आग्रह किया है कि यात्रा को रोकने के लिए और COVID-19 के प्रसार को कम करने के लिए बड़ी सभाओं से बचें.
बता दें कि इस दीक्षांत समारोह में 520 से अधिक छात्रों को उनके डिप्लोमा डिग्री प्राप्त करने प्रमाण पत्र दिया जाना था.