जमशेदपुर: सेल्यूलाईट चैप्टर की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय वीमेंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. महिलाओं पर आधारित इस फिल्म महोत्सव का आयोजन सेंटर फॉर एक्सीलेंस में किया जाएगा. जिसमें आठ फिल्में दिखाई जाएगी. यह आयोजन फेडेरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से देश भर में 20 जगहों पर किया जा रहा है. इसी के तहत जमशेदपुर मे सेल्यूलाईट चैप्टर के सहयोग यह फिल्म फेस्टिवल होगा.
यह भी पढ़ें: लालू यादव को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
इस सबंध में सेल्यूलाईट चैप्टर के अमिताभ घोष ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सिनेमा हॉल बंद किया गया था. अब सरकार ने नई गाइडलाइ के तहत सिनेमा हॉल खोलने का अनुमति दे दी है. कोविड-19 के कारण किसी भी फिल्म महोत्सव का आयोजन जमशेदपुर मे नहीं हुआ. लेकिन, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जमशेदपुर में दो दिवसीय वीमेंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 8 और 9 मार्च को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में किया जाएगा. इस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए बाहर से कुछ महिला फिल्म निर्माता और निदेशक को भी बुलाया गया है. हालांकि, सरकार परमिशन देगी तो बड़े स्तर पर इस फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.