जमशेदपुर: शहर के सुंदर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हितकू पंचायत में सरकारी स्कूल के समक्ष शराब दुकान खोले जाने का क्षेत्र की महिलाएं विरोध कर रही हैं. दुकान बंद करने की मांग को लेकर क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है. वहीं सोमवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दुकान बंदी को लेकर उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की.
बच्चों पर पड़ रहा है बुरा असर
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शराब दुकान के खोले जाने से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है वहीं महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं.
यह भी पढ़ें- हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर
महिलाओं ने ध्यान न देने का लगाया आरोप
इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि इससे पहले भी शराब दुकान को बंद करने के लिए वे जिला प्रशासन से मांग कर चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं क्षेत्र की मुखिया भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. हालांकि शराब दुकान के कारण महिलाएं इतनी परेशान हो चुकी हैं कि उन्होंने कहा है कि अगर शराब दुकान बंद नहीं होती है तो सारी महिलाएं सड़क पर उतर कर अनशन पर बैठ जाएंगी.