ETV Bharat / state

जमशेदपुरः हरियाली बरकरार रखने का संदेश, महिलाओं ने मनाया हरियाली सावन का जश्न - हरियाली

सावन का महीना सबके लिए कुछ खास होता है. प्रकृति के इस मौसम में एक तरफ चारों तरफ हरियाली नजर आती है तो वहीं यह माह भक्ति के रंग से भी रंगा होता है. प्रकृति और भक्ति के अनोखे संगम के इस महीने में हाथों में मेंहदी लगाए, हरी साड़ियां पहन महिलाएं भी हरियाली सावन का जश्न मनाकर समाज को हरियाली बरकरार रखने का संदेश देती है. ऐसा ही संदेश हरियाली सावन कार्यक्रम का आयोजन कर जमशेदपुर के कदमा की महिलाओं ने दिया.

महिलाओं ने मनाया हरियाली सावन
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:42 PM IST

जमशेदपुरः शहर के कदमा क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के समूह ने मंगलवार को हरे परिधान में हरियाली सावन का जश्न मनाया. कार्यक्रम में हाथों में मेंहदी लगाए, हरी साड़ियां पहनी महिलाओं ने सबसे पहले एक-दूसरे को हरी चूड़ियां पहनाई. उसके बाद भगवान शिव-पार्वती से जुड़े कई खेल खेले. इस अवसर पर महिलाओं ने 'गणेश के पापा' के भजन पर जमकर ठुमका भी लगाया. तो वहीं कई महिलाओं ने झूले का आनंद लेकर हरियाली सावन मनाया.

देखें वीडियो

इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि ऐसे आयोजन से नई पीढ़ी को सावन के महत्व का पता चलता है. वहीं सबके साथ महिलाओं को कुछ वक्त गुजारने का मौका भी मिल जाता है.

जमशेदपुरः शहर के कदमा क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के समूह ने मंगलवार को हरे परिधान में हरियाली सावन का जश्न मनाया. कार्यक्रम में हाथों में मेंहदी लगाए, हरी साड़ियां पहनी महिलाओं ने सबसे पहले एक-दूसरे को हरी चूड़ियां पहनाई. उसके बाद भगवान शिव-पार्वती से जुड़े कई खेल खेले. इस अवसर पर महिलाओं ने 'गणेश के पापा' के भजन पर जमकर ठुमका भी लगाया. तो वहीं कई महिलाओं ने झूले का आनंद लेकर हरियाली सावन मनाया.

देखें वीडियो

इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि ऐसे आयोजन से नई पीढ़ी को सावन के महत्व का पता चलता है. वहीं सबके साथ महिलाओं को कुछ वक्त गुजारने का मौका भी मिल जाता है.

Intro:जमशेदपुर।


जमशेदपुर कदमा क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं का समूह ने हरे परिधान में हरियाली सावन मनाकर गणेश के पापा के भजन पर जमकर ठुमका लगाया है।महिलाओं ने कहा है ऐसे आयोजन से नई पीढ़ी को सावन का महत्व बताने के साथ सबके घरों में हरियाली की कामना करते है।


Body:कहते है सावन का महीना सबके लिए कुछ खास होता है प्रकृति के इस मौसम में एक तरफ चारो तरफ हरियाली नज़र आती है वही इस मास में भक्ति का रंग भी देखने को मिलता है वहीं महिलाओं के लिए सावन का अलग महत्व होता है।
महिलाएं सावन में हरी चूड़ियां हरी साड़ी हाथों में मेहंदी लगाकर हरियाली सावन मनाती है।
कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला कदमा क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के समूह का जिसमे अलग अलग परिवार की महिलाओं ने अलग अंदाज में हरियाली सावन मनाया है।
हाथों में मेहदी हरी साड़ियां पहनी महिलाओं ने एक दूसरे को हरी चूड़ियां पहनाई और उसके बाद भगवान शिव पार्वती से जुड़े सवालों का क्विज कंपटीशन हुआ जिसमें महिलाओं से भगवान शिव के 108 नाम पूछा गया जिसका जवाब कुछ ही महिलाओं ने दिया।
इस दौरान सावन के गीत पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए वहीं कुछ महिलाएं झूले का आनंद लेकर हरियाली सावन मनाया है।
इन सबके के पीछे महिलाओं की सोच है जिसकी जानकारी देते हुए रचना बुधियानी ने बताया है कि आज की पीढ़ी पुराने संस्कृति को भूल रही है सभी सोसल मीडिया में मशगूल रहते है ऐसे में इस आयोजन के जरिये उन्हें सावन के महत्व को बताया जाता है और एक मौका होता है सबके साथ मिलकर कुछ वक्त गुजारने का मौका भी मिलता है ।
बाईट रचना बुधियानी

सावन में हरे रंग का परिधान ही क्यों
मंजू शर्मा ने बताया कि सावन में सब जगह हरियाली छाई रहती है एक खुशनुमा मौसम रहता है जो प्रकृति की देन है ।महिलाएं भी अपने और आस पास समाज में हरियाली बनी रहे इसके लिए हरा श्रृंगार करती है ।जिसमे सुहागन महिलाये शामिल होती है।
बाईट मंजू मिश्रा


Conclusion:बहरहाल अपने देश मे रहने वाले भले ही अलग अलग धर्म समाज के हो लेकिन प्रकृति से सबका सम्बंध जुड़ा रहता है हरियाली सावन के जरिये महिलाओं ने समाज को एक सन्देश देने का काम किया जिससे हरियाली बरकरार रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.