जमशेदपुरः जिले में गैस सिलेंडर में आगजनी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम के परसुडीह थाना क्षेत्र के गायत्री बस्ती में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इससे एक ही परिवार के तीन लोग घायल गए. तुरंत उन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आग कैसे लगी, मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, इलाके को 72 घंटे के लिए किया गया सील
इधर, बस्ती वालों ने तत्काल पुलिस और दमकल को सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लेकर टीएमएच अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई है जबकि पति और नन्ही बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है, इधर थोड़ी देर बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने बाकी जगहों पर लगी आग को बुझाने का काम किया है.
मामले में परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी दिलीप कुमार बिलुंग ने बताया है कि घर मे आग लगने से तीन सदस्य घायल हुए हैं. आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है मामले की जांच की जा रही है.