जमशेदपुरः शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के घातकीडीह के ए ब्लॉक में रहने वाली उजमा खातून ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घटना के कारणों को पता लगाने में पुलिस लग गई है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर: खेल-खेल में एक बच्चे की आंख में घुसाया लोहे का सरिया, टीएमएच में कराया गया भर्ती
महिला घातकीडीह के ए ब्लॉक के मकान नबंर 62 के फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक के पति मोहम्मद शमशेर ने बताया कि उसकी पत्नी काफी दिनों से बीमार थी. बीमारी की वजह से तनावग्रस्त थी. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.