जमशेदपुर: 37 वें राष्ट्रीय खेल में भाग लेकर गोवा से जमशेदपुर लौटने पर आर्चरी टीम का टाटानगर स्टेशन पर जिला आर्चरी संघ ने जोरदार स्वागत किया. जिला आर्चरी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार के सात कई लोग वहां मौजूद थे. जमशेदपुर की सामाजिक संस्था ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया. उन्हें शॉल और बुके देकर उनकी हौसला अफजाई की गई.
खिलाड़ियों का जोरदार स्वागतः टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ढोल एवं नगाड़े से दूरंतो एक्सप्रेस से पहुंचे सभी युवा खिलाड़ियों का जोरदार अभिनंदन एवं स्वागत किया गया. फूल माला, अंगवस्त्र इत्यादि से सभी को जीत की बधाई दी गई. जमशेदपुर और झारखंड को गौरवान्वित करते हुए गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेल में युवा खिलाड़ियों ने दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने मेडल हासिल कियाः तीरंदाजी के मिक्स टीम इवेंट में दीपिका कुमारी और मृणाल ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वहीं एकल प्रतियोगिता में भी दीपिका कुमारी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं तीरंदाजी के पुरुष वर्ग के टीम इवेंट में गोल्डी मिश्रा, श्रेय भारद्वाज, मृणाल चौहान और गुरु बेसरा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. जबकि महिला टीम इवेंट में दीपिका कुमारी, कोमोलिका बारी, दीप्ति कुमारी और अग्नि कुमारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया है.
इनलोगों ने किया वेलकमः स्वागत और अभिनंदन करने में मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय कोच डी सैसवारी राव, कॉमनवेल्थ चैंपियन भाग्यवेई चानू, राष्ट्रीय कोच अनिल कुमार, राष्ट्रीय कोच सुशांतो पात्रो, झारखंड तीरंदाजी एसोसिएशन से राहुल सिंह, रवि राज शर्मा, वरुण सिंह, संजय सिंह, बिमलेश उपाध्याय,नागेश राव, बिमलेश उपाध्याय, नागेश राव, राजकमल यादव, शशि सिंह, मोहित पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे.