ETV Bharat / state

जमशेदपुर के लुआबासा में लोगों ने शराब दुकान खोलने का किया विरोध, विधायक को सौंंपा पत्र - जमशेदपुर में शराब की दुकान

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लुआबासा पंचायत भवन में पंचायत के 26 महिला समूहों ने एक ग्राम सभा का आयोजन किया. इस दौरान ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए. बैठक में महिलाओं ने क्षेत्र की समस्या से विधायक को अवगत कराया.

villagers protest against liquor shop in jamshedpur
जमशेदपुर के लुआबासा में लोगों ने शराब दुकान खोलने का किया विरोध
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:36 AM IST

जमशेदपुरः बिरसानगर थाना क्षेत्र के लुआबासा ग्रामीण इलाके में शराब दुकान खोले जाने का क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध किया है. महिलाओं ने शराब दुकान खोले जाने पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र के विधायक को मांग पत्र सौंपा है. जेएमएम विधायक ने कहा है क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पूरी की जाएगी.

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लुआबासा पंचायत भवन में पंचायत के 26 महिला समूहों ने एक ग्राम सभा का आयोजन किया. इस दौरान ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए. बैठक में महिलाओं ने क्षेत्र की समस्या से विधायक को अवगत कराया. जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के अलावा सड़क की समस्या की जानकारी दी गई.

ग्रामसभा में लुआबासा दुर्गा मैदान और खोंचाबाजार प्राथमिक विद्यालय, रोज वर्ड स्कूल के समीप खोले जा रहे सरकारी शराब दुकान को बंद करने के संदर्भ में विधायक से मांग की गई और विधायक को मांग पत्र सौंपा है. ग्रामीणों ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया है कि यह गांव झारखंड के आदर्श गांव के अधीन आता है और ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान खोलने के लिए ग्रामसभा नहीं की गई, न ही किसी ग्रामीण से इस संदर्भ में वार्ता हुई है. गांव में अधिकतर किसान और मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. ऐसे में शराब दुकान के खुलने से युवाओं पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा.


ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद जुगसलाई के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने क्षेत्र की समस्याओं का सामधान करने के साथ-साथ शराब दुकान के मामले में ग्रामीण महिलाओं को आश्वासन दिया है कि वो जैसा चाहते हैं वैसा ही होगा.

जमशेदपुरः बिरसानगर थाना क्षेत्र के लुआबासा ग्रामीण इलाके में शराब दुकान खोले जाने का क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध किया है. महिलाओं ने शराब दुकान खोले जाने पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र के विधायक को मांग पत्र सौंपा है. जेएमएम विधायक ने कहा है क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पूरी की जाएगी.

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लुआबासा पंचायत भवन में पंचायत के 26 महिला समूहों ने एक ग्राम सभा का आयोजन किया. इस दौरान ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए. बैठक में महिलाओं ने क्षेत्र की समस्या से विधायक को अवगत कराया. जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के अलावा सड़क की समस्या की जानकारी दी गई.

ग्रामसभा में लुआबासा दुर्गा मैदान और खोंचाबाजार प्राथमिक विद्यालय, रोज वर्ड स्कूल के समीप खोले जा रहे सरकारी शराब दुकान को बंद करने के संदर्भ में विधायक से मांग की गई और विधायक को मांग पत्र सौंपा है. ग्रामीणों ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया है कि यह गांव झारखंड के आदर्श गांव के अधीन आता है और ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान खोलने के लिए ग्रामसभा नहीं की गई, न ही किसी ग्रामीण से इस संदर्भ में वार्ता हुई है. गांव में अधिकतर किसान और मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. ऐसे में शराब दुकान के खुलने से युवाओं पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा.


ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद जुगसलाई के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने क्षेत्र की समस्याओं का सामधान करने के साथ-साथ शराब दुकान के मामले में ग्रामीण महिलाओं को आश्वासन दिया है कि वो जैसा चाहते हैं वैसा ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.