जमशेदपुरः शहर में वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार किया गया है. उलीडीह थाना क्षेत्र से मंगलवार को दोपहिया वाहन चोरी करने वाले तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया. टाटा, ओडिसा, बिहार, बंगाल से दोपहिया वाहन चुराकर बिना पेपर के गाड़ी बेचने वाला शातिर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है.
वहीं सरायकेला में एक घर में चोर लाखों का माल लेकर फरार हो गए. पिछले दिनों उलीडीह थाना क्षेत्र के एक घर के बाहर से दोपहिया वाहन चोरी हुई थी जिसकी लिखित शिकायत मानगो उलीडीह थाना में दर्ज करायी थी.
इसके मद्देनजर पुलिस ने एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर व ग्रामीण के अलग-अलग क्षेत्रों से एक गाड़ी को कब्जे में लेकर जमशेदपुर पहुंची और जांच शुरू की तो पता चला कि जमशेदपुर के ही देबू, संदीप के घर में छापेमारी कर दोनों की गिरफ्तारी की गई.
जहां पुलिस से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गाड़ी चोरी की घटना को स्वीकार और बताया इस गिरोह में कुल छह सदस्य हैं जो झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से गाड़ियों की चोरी करते हैं. फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट चुकी है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड बार एसोसिएशन ने लिया निर्णय, आज से खोले जाएंगे बार
चोरों ने बताया कि मास्टर की से दोपहिया वाहन की चोरी करते थे और दूसरे राज्यों में 5 से 6 हजार रुपए में बेचते थे. सरायकेला जिले में चोरों का आतंक अब शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिल रहा है . ताजा मामला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चांडिल थाना के करनीडीह गांव का है.
जहां बीते देर रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए सावित्री महतो के घर में बांस के सहारे प्रवेश कर लाखों मूल्य के आभूषण और नगद रुपए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सावित्री महतो और उनकी बहू घर पर अकेली थी, वहीं उनके दो पुत्र जो रात्रि ड्यूटी पर गए थे.
इस बीच देर रात अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश किया और सावित्री महतो और उनकी बहू को बाहर से बंद कर दिया , इसके साथ ही चोरों ने दूसरे कमरे में धावा बोलते हुए घर में रखे केवल जेवरात और नगद पर हाथ साफ कर फरार हो गए. पीड़ित सावित्री महतो द्वारा चांडिल थाने में चोरी घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज की गई है , जिसमें 7 लाख के जेवरात और घर में रखे 32,000 नगद चोरी की जानकारी दी गई है .