जमशेदपुर: कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन हर आवश्यक सावधानी बरत रहा है. शहर में कोरोना पॉजिटिव के मामले आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जगह- जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
सिटी एस पी सुभाष चंद्र जाट और धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चदंन कुमार ने आदित्यपुर के खरकई पुल, सोनारी स्थित मरीन ड्राइव और मानगो पूल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बिना पास के आने जाने वाले लगभग 70 लोगों को हिरासत में लिया गया. सभी पर इंसिडेंट कमांडर ने लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में एफआईआर भी दर्ज की है. जिला प्रशासन ने सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को मास्क पहनने के हिदायत दी है, साथ ही अनावश्यक बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः कोरोना योद्धाओं का सम्मान, सामाजिक संगठन ने दी खाद्य सामग्री और मास्क
सिटी एसपी ने चेकनाकाओं पर ड्यूटी कर रहे कर्मियों को खुद की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा है. उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य जल्द शुरु कर दिया जाएगा. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने चेकनाकाओं पर मौजूद पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. सिटी एसपी ने शहर के लोगों से बिना मास्क पहने घर से नहीं निकलने की अपील की है.