जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला के सभी हाट-बाजारों के सब्जी दुकानदारों का मुफ्त में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. सैंपल लेने वाली टीम के डॉक्टर ने बताया है कि जिला चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई है.
मेडिकल टीम के डॉक्टर विजय मोहन ने बताया कि जिला चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश पर रविवार से इस नई अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत सभी हाट-बाजार में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनका मुफ्त में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि सैंपल एमजीएम अस्पताल भेजा जाएगा, जिसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी, रिपोर्ट को देखते हुए आगे की प्रक्रिया की जाएगी. अभियान के पहले दिन 75 सब्जी दुकानदारों का सैंपल लिया गया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.