जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम प्रशासन ने विदेश पढ़ने जाने वाले छात्र या नौकरी करने जाना वालों के लिए मंगलवार से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया है. अभियान की शुरुआत समाहरणलय के सभागार में की गई, जहां पहले दिन 18 लोगों को कोरोना टीका दिया गया.
उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि केंद्र एवं राज्य के दिशा-निर्देश के आलोक में डब्लयूएचओ से एप्रूव कोविशील्ड का दूसरा डोज 84 दिनों के बदले 28 दिनों में दिया जा सकता है. इसके बाद विदेश जाने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया है. उन्होंने बताया कि जिले से अब तक 88 आवेदन मिले हैं, जिसके दस्तावेजों की जांच की गई. इसके बाद 18 लोगों को टीका के लिए बुलाया गया.
आवेदनों को किया जा रहा सत्यापित
उन्होंने कहा कि शेष बचे लोगों के आवेदन को शीघ्र दस्तावेजों की जांच करने के बाद टीका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के अंदर दूसरे राज्य में इलाज के लिए जाने वाले झारखंड निवासी को भी टीका उपलब्ध कराया जाएगा. अभियान के दौरान टीका लेने वाले लोगों को उपायुक्त के हाथों प्रमाण पत्र भी दिया गया.
चार श्रेणी के लोगों को दिया जा रहा टीका
- विदेश जाकर पढ़ने वाले छात्र
- विदेश में काम करने वाले राज्य के नागरिक और कामगार
- झारखंड से बाहर इलाज के लिए जाने वाले व्यक्ति
- राज्य के नागरिक जिन्होंने राज्य के बाहर टीका का पहला डोज लिया और दूसरा डोज लेना चाहते हैं