जमशेदपुरः भारत गांवों का देश है, यहां के गांव जितने अनोखे होते है इनके नाम भी उतने ही अनोखे होते है. शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर टाटा-चाईबासा मार्ग पर सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर में सड़क के किनारे 'हेलीकॉप्टर नगर' उन्हीं में एक गांव है जो अपने नाम के पीछे पुरानी रोचक कहानी लिये हुए हैं.
यहां, आपको हर 500 मीटर पर एक गांव मिल जाएंगे और हर गांव की अपनी कहानी है, जो इन्हें कई मयानों में खास बनाती है. हेलीकॉप्टर नगर की कहानी के बारे में ग्रामीण बताते हैं कि आजाद भारत के पहले अंग्रेजों का जमावाड़ा यहां लगा रहता था. खाली मैदान रहने की वजह से अंग्रेज अपना हेलीकॉप्टर भी यहीं उतारा करते थे. इसी दौरान एक हेलीकॉप्टर यहां पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिलने के बाद ग्रामीण इसे देखने पहुंचे. ये पहला मौका था जब इतने करीब से ग्रामीण हेलीकॉप्टर देख रहे थे.
ये भी पढ़ें- 'अयोध्या' नहीं झारखंड में यहां पर बना है भव्य राम मंदिर, हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं भक्त
धीरे-धीरे लोग उस जगह को हेलीकॉप्टर गिरने वाला जगह कहने लगे और बाद में इसका नाम हेलीकॉप्टर नगर हो गया जो अब तक चल रहा है. यही नहीं टाटा चाईबासा मार्ग पर भी साइन बोर्ड में हेलीकॉप्टर नगर ही लिखा मिलता है. ग्रामीणों का कहना है कि अब इस मैदान में सिर्फ चुनावों में हेलीकॉप्टर उतारे जाते हैं.