ETV Bharat / state

अनोखी है 'हेलीकॉप्टर नगर' की कहानी, जानिए कैसे पड़ा ये नाम - jharkhand news

भारत गांवों का देश है, यहां के गांव जितने अनोखे होते है इनके नाम भी उतने ही अनोखे होते है. शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर टाटा-चाईबासा मार्ग पर सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर में सड़क के किनारे 'हेलीकॉप्टर नगर' उन्हीं में एक गांव है जो अपने नाम के पीछे पुरानी रोचक कहानी लिये हुए हैं.

अनोखी है 'हेलीकॉप्टर नगर' की कहानी
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 1:46 PM IST

जमशेदपुरः भारत गांवों का देश है, यहां के गांव जितने अनोखे होते है इनके नाम भी उतने ही अनोखे होते है. शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर टाटा-चाईबासा मार्ग पर सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर में सड़क के किनारे 'हेलीकॉप्टर नगर' उन्हीं में एक गांव है जो अपने नाम के पीछे पुरानी रोचक कहानी लिये हुए हैं.

अनोखी है 'हेलीकॉप्टर नगर' की कहानी
undefined

यहां, आपको हर 500 मीटर पर एक गांव मिल जाएंगे और हर गांव की अपनी कहानी है, जो इन्हें कई मयानों में खास बनाती है. हेलीकॉप्टर नगर की कहानी के बारे में ग्रामीण बताते हैं कि आजाद भारत के पहले अंग्रेजों का जमावाड़ा यहां लगा रहता था. खाली मैदान रहने की वजह से अंग्रेज अपना हेलीकॉप्टर भी यहीं उतारा करते थे. इसी दौरान एक हेलीकॉप्टर यहां पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिलने के बाद ग्रामीण इसे देखने पहुंचे. ये पहला मौका था जब इतने करीब से ग्रामीण हेलीकॉप्टर देख रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'अयोध्या' नहीं झारखंड में यहां पर बना है भव्य राम मंदिर, हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं भक्त

धीरे-धीरे लोग उस जगह को हेलीकॉप्टर गिरने वाला जगह कहने लगे और बाद में इसका नाम हेलीकॉप्टर नगर हो गया जो अब तक चल रहा है. यही नहीं टाटा चाईबासा मार्ग पर भी साइन बोर्ड में हेलीकॉप्टर नगर ही लिखा मिलता है. ग्रामीणों का कहना है कि अब इस मैदान में सिर्फ चुनावों में हेलीकॉप्टर उतारे जाते हैं.

undefined

जमशेदपुरः भारत गांवों का देश है, यहां के गांव जितने अनोखे होते है इनके नाम भी उतने ही अनोखे होते है. शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर टाटा-चाईबासा मार्ग पर सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर में सड़क के किनारे 'हेलीकॉप्टर नगर' उन्हीं में एक गांव है जो अपने नाम के पीछे पुरानी रोचक कहानी लिये हुए हैं.

अनोखी है 'हेलीकॉप्टर नगर' की कहानी
undefined

यहां, आपको हर 500 मीटर पर एक गांव मिल जाएंगे और हर गांव की अपनी कहानी है, जो इन्हें कई मयानों में खास बनाती है. हेलीकॉप्टर नगर की कहानी के बारे में ग्रामीण बताते हैं कि आजाद भारत के पहले अंग्रेजों का जमावाड़ा यहां लगा रहता था. खाली मैदान रहने की वजह से अंग्रेज अपना हेलीकॉप्टर भी यहीं उतारा करते थे. इसी दौरान एक हेलीकॉप्टर यहां पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिलने के बाद ग्रामीण इसे देखने पहुंचे. ये पहला मौका था जब इतने करीब से ग्रामीण हेलीकॉप्टर देख रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'अयोध्या' नहीं झारखंड में यहां पर बना है भव्य राम मंदिर, हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं भक्त

धीरे-धीरे लोग उस जगह को हेलीकॉप्टर गिरने वाला जगह कहने लगे और बाद में इसका नाम हेलीकॉप्टर नगर हो गया जो अब तक चल रहा है. यही नहीं टाटा चाईबासा मार्ग पर भी साइन बोर्ड में हेलीकॉप्टर नगर ही लिखा मिलता है. ग्रामीणों का कहना है कि अब इस मैदान में सिर्फ चुनावों में हेलीकॉप्टर उतारे जाते हैं.

undefined
Intro:जमशेदपुर।भारत को गांव का देश कहा जाता है यहां पर हर 500 मीटर पर एक गांव मिल जाते है और इस गांव की नाम अलग अलग होते हैं कई कई गांव तो अपने नाम से ही पहचान जाने जाते है।और उस नाम के पीछे भी किस्से होते है।आज हम एक ऐसे गाव ले चलते है जिसका नाम हेलीकाप्टर नगर
शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर टाटा चाईबासा मार्ग पर सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर में सड़क के किनारे हेलीकॉप्टर नगर नामक गांव अवस्थित है: इस गांव का नामकरण के पीछे भी एक रोचक कहानी है


Body:क्या बोलते हैं ग्रामीण
जानकारी आजाद भारत के पहले अंग्रेजों का इस स्थान पर जमा बड़ा होता था चुकी खाली मैदान रहने के कारण अंग्रेज अपना हेलीकॉप्टर भी यही उतारा करते थे इसी दौरान एक हेलीकॉप्टर यहां पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया हेलीकॉप्टर की दुर्घटना होने की आसपास के ग्रामीणों को मिली तो आसपास के ग्रामीण उस हेलीकॉप्टर को देखने के लिए वहां आने लगे उसके बाद धीरे धीरे लोग उस जगह को हेलीकॉप्टर गिरने वाला जगह कहने लगे और बाद में इसका नाम हेलीकॉप्टर नगर हो गया जो अब तक चलन है यही नहीं टाटा चाईबासा मार्ग पर भी साइन बोर्ड में हेलीकॉप्टर नगर ही लिखा आपको देखने को मिलेगा
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि देश आजाद होने के पहले यहां पर काफी संख्या में अंग्रेज आकर ठहरते थे चुकी खाली मैदान होने के कारण यहां हेलीकॉप्टर उतारने में अंग्रेजों को कोई परेशानी नहीं होती थी इसी बीच वहां हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया उसके बाद इस जगह का नाम हेलीकॉप्टर नगर पड़ गया ग्रामीणों का कहना है हालांकि अब इस मैदान में सिर्फ चुनाव में हेलीकॉप्टर उतरते हैं ग्रामीणों का दावा है कि विनोद खन्ना से लेकर कई बड़े राजनेताओं का इस मैदान में हेलीकॉप्टर उतर चुका है


Conclusion:सरायकेला जिला के राजनगर थाना अंतर्गत हेलीकॉप्टर नगर कामता साइ गांव के अंदर आता है इस गांव में सभी जाति के लोग रहते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.