जमशेदपुरः चक्रवाती तूफान(Cyclonic storm) का प्रभाव खत्म होते ही शहर में लॉकडाउन(Lockdown) को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. शनिवार को विभिन्न प्रखंडों के चौक-चौराहों में ई-पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. वहीं, लॉकडाउन नियम के उल्लंघन के आरोप में सोनारी के दो दुकानों को सील किया गया. इसके साथ ही दुकान संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में तेज होगा कोरोना टीकाकरण अभियान, बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने निरीक्षण के बाद कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बिना ई-पास (E-PASS) के लोगों को जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त बल से कहा है कि नियमित सेनेटाइज और मास्क का उपयोग करें.
लॉकडाउन के निर्देश का उल्लंघन
कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने अभियान के दौरान सोनारी में दो दुकान को सील किया है. इसमें बबिता रेडीमेड और खुशी मोबाइल शामिल है. ये दोनों दुकान लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए मिला है. इसके साथ ही दोनों दुकान के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.