जमशेदपुरः जमशेदपुर ब्लड बैंक में आज जिला पुलिस के दो जवान जितेन्द्र कुमार एवं तौहिद अहमद ने प्लाज्मा डोनेट किया. इन प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक में डॉ. एलबीपी. सिंह, डॉ. रीता सिंह, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, प्लाज्मा डोनेशन के लिए जिला पदाधिकारी डिप्टी कलेक्टर स्मिता नागेशिया, रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती, नन्हें रचनाकारों ने किया कविता पाठ
जवानों का बढ़ाया सम्मान
सभी प्लाज्मा दान करने वाले को जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम की ओर से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, साथ ही जमशेदपुर ब्लड बैंक ने सभी को मोमेंटो प्रदान किया गया. इस अवसर पर उपस्थित प्लाज्मा डोनेशन की जिला पदाधिकारी स्मिता नागेशिया ने प्लाज्मा दान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में यह आवश्यक है कि कोरोना से अपनी लड़ाई जीतने वाले योद्धा आगे बढ़कर उन लोगों के लिए प्लाज्मा डोनेशन कर सुरक्षा कवच बनें जो अभी कोरोना से लड़ाई के बीच में कोरोना से लड़ रहे हैं.