जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस का जिले के डीसी ऑफिस और एसएसपी ऑफिस के सामने सड़क पर वाहन लगाने वालों के खिलाफ अभियान जारी है. इस अभियान के तहत सड़क पर लगने वाले वाहनों को पुलिस क्रेन से उठा ले जाती है इसके बाद वाहन मालिको से जुर्माना वसूला के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाता है.
वहीं, दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के कई चौक-चौराहों पर हेलमेट, सीट बेल्ट और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान जारी है. लगातार चल रहे, अभियान में ट्रैफिक पुलिस को प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा की राशि जुर्माना के रूप आ रहा है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में सड़क पर दौड़ी 'बर्निंग कार', आग में जलकर कार सवार की मौत
इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह बताते कि जिले के उपायुक्त कार्यालय और एसएसपी कार्यालय के सामने सड़क पर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है. अगर कोई भी वाहन चालक नो एंट्री में अपने वाहन का पार्किंग करेंगे तो उससे ट्रैफिक पुलिस वाहनों को जब्त करेगी और जुर्माना देने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा. ट्रैफिक डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर चले तो ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें.