जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने मतदाताओं के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करने और चुनाव संबंधी अवैध कार्यो की जानकारी देने के लिए एक टॉल फ्री नंबर जारी किया है. जिसमें मतदाता या कोई भी नागरिक शिकायत दर्ज करा सकता है.
इस संबंध में उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने और चुनाव संबंधित अवैध कार्यों की जानकारी टोल फ्री नंबर 18 0 345 64 67 के द्वारा जा सकता है.
यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे उपलब्ध है. वहीं, उन्होंने कहा कि मिली शिकायत के आधार पर प्रशासन के कि ओर से सख्त कार्यवायी की जाएगी.