जमशेदपुरः शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में चोरों ने गुरुद्वारा और भगवान के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सिदो कान्हू मैदान के पास स्थित गुरुद्वारा की दान पेटी का ताला तोड़कर लगभग 40 हजार रुपए की चोरी कर ली है. वहीं गुरुद्वारा के बगल में एक मंदिर में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. चोरों ने मंदिर की घंटी और अन्य सामान की चोरी कर ली है.
मामला दर्ज कर पुलिस जुटी छानबीन मेंः घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि गुरुद्वारा के दान पेटी का ताला टूटा हुआ है और पीछे का दरवाजा खुला हुआ है. इस संबंध में गुरुद्वारा कमेटी ने बताया कि वैशाखी से पहले दानपेटी को खोला जाना था. दान पेटी में रखे पैसे लंगर और अन्य काम के लिए इस्तेमाल किए जाने थे.
लोगों ने सुरक्षा-व्यवस्था पर उठाए सवालः वहीं एक साथ दो-दो धार्मिक स्थलों में चोरी होने के बाद लोगों ने क्षेत्र की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि जब भगवान और गुरु का दरबार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी. वहीं घटना के बाद मंदिर और गुरुद्वारा कमेटी के लोग बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत दी है. वहीं पुलिस का कहना है चोरों का पता लगाया जा रहा है. आसपास घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.