ETV Bharat / state

जमशेदपुर: मंदिर में भगवान के दरबार में चोरी, दान पेटी का ताला तोड़ हजारों रुपये पर किया हाथ साफ

जमशेदपुर जिले में शनिवार को मंदिर में भगवान के दरबार से चोरी करने का मामला सामने आया है. इसके तहत दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपये पर चोरों ने हाथ साफ किया है. वहीं इस मामले में मंदिर कमिटी की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज की गई है.

theft-from-temple-donation-box-in-jamshedpur
मंदिर की दान पेटी से चोरी
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 3:05 PM IST

जमशेदपुर: जिला के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दान के हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिया है. इस घटना के बाद बागबेड़ा थाना की पुलिस चोरों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है.

दान पेटी से चोरी
जमशेदपुर में चोर अब मंदिर के दान पेटी को अपना निशाना बना रहे हैं, जिसकी वजह से अब पूजा स्थल की दान पेटी भी सुरक्षित नहीं है. इधर, जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू क्षेत्र में स्थित काली मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ कर उसमें श्रद्धालुओं की तरफ से दिए गए करीब 10 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया है.

थाना में शिकायत कराई दर्ज
वहीं मंदिर कमिटी ने दान पेटी का ताला टूटा देख पुलिस को सूचना दी है. पुलिस घटना स्थल पहुंच आस पास के लोगों से पूछताछ कर चोरों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है. इस मामले में मंदिर कमिटी की तरफ से थाना में शिकायत दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: JEE Main की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रा ने की आत्महत्या

8 से 10 हजार रुपये की चोरी
मंदिर कमेटी के संयोजक संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10 बजे तक वे और कमेटी के लोग वहां थे. सुबह मंदिर आने के बाद दान पेटी का ताला टूटा पाए जाने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन होने के कारण मंदिर में प्रवेश बंद है ऐसे में श्रद्धालु दान पेटी में दान स्वरूप पैसा डालते हैं. दान पेटी में करीब 8 से 10 हजार रुपये थे, जिसे चोर ले गए है.

जमशेदपुर: जिला के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दान के हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिया है. इस घटना के बाद बागबेड़ा थाना की पुलिस चोरों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है.

दान पेटी से चोरी
जमशेदपुर में चोर अब मंदिर के दान पेटी को अपना निशाना बना रहे हैं, जिसकी वजह से अब पूजा स्थल की दान पेटी भी सुरक्षित नहीं है. इधर, जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू क्षेत्र में स्थित काली मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ कर उसमें श्रद्धालुओं की तरफ से दिए गए करीब 10 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया है.

थाना में शिकायत कराई दर्ज
वहीं मंदिर कमिटी ने दान पेटी का ताला टूटा देख पुलिस को सूचना दी है. पुलिस घटना स्थल पहुंच आस पास के लोगों से पूछताछ कर चोरों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है. इस मामले में मंदिर कमिटी की तरफ से थाना में शिकायत दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: JEE Main की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रा ने की आत्महत्या

8 से 10 हजार रुपये की चोरी
मंदिर कमेटी के संयोजक संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10 बजे तक वे और कमेटी के लोग वहां थे. सुबह मंदिर आने के बाद दान पेटी का ताला टूटा पाए जाने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन होने के कारण मंदिर में प्रवेश बंद है ऐसे में श्रद्धालु दान पेटी में दान स्वरूप पैसा डालते हैं. दान पेटी में करीब 8 से 10 हजार रुपये थे, जिसे चोर ले गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.