जमशेदपुर: इस्पात उद्योग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली टाटा स्टील कंपनी के सौ साल पूरे हो गए हैं. इस खुशी के मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन अपने कर्मचारियों को नायाब तोहफा देने का निर्णय लिया है. टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी वर्ष के मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन अपने 13,500 कर्मचारियों को 50 ग्राम के चांदी का सिक्का देगी.
इस्पात उद्योग में देश के अंदर क्रांति लाने वाली टाटा स्टील अपने सौ साल के सफर को पूरा कर लिया है. इस मौके पर कंपनी की ओर से कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. टाटा वर्कर्स यूनियन अपने शताब्दी वर्ष पूरा होने पर रिटायर्ड और वर्तमान में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए कई नई सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. यूनियन अपने शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए कर्मचारियों को एक नायाब तोहफा देने का निर्णय लिया है. जिसके तहत 13,500 कर्मचारियों को चांदी का सिक्का दिया जाएगा.
और पढ़ें- महिला दिवस विशेष : कहानी उस महिला की जिसकी लेखनी संताली भाषा में रोशनी भर रही है
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया है कि यूनियन के सौ साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. जिसके तहत कंपनी के कुल 13 हजार 5 सौ कर्मचारियों को 50 ग्राम के चांदी का सिक्के दिया जाएंगे. उन्होंने बताया है कि 7 मार्च को एक कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन हंड्रेड ईयर्स का होलोग्राम लगे सिक्के का अनावरण करेंगे. कर्मचारियों को दिया जाने वाला सिक्का पर सौ साल से जुड़ी आकृति भी बनी रहेगी.