ETV Bharat / state

टाटा स्टील आयात में बायो ईंधन वाले मालवाहक का प्रयोग करने वाली देश की पहली कंपनी, आस्ट्रेलिया से कोयला मंगाया

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 11:06 PM IST

टाटा स्टील बायो ईंधन से चलने वाले मालवाहक जहाज से आयात करने वाली भारत की पहली स्टील कंपनी बन गई है. ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन कम करने के लिए ट्रायल सफल होने पर टाटा समूह ने खुशी जताई है.

टाटा स्टील आयात में बायो ईंधन वाले मालवाहक का प्रयोग करने वाली देश की पहली कंपनी

जमशेदपुरः देश के इस्पात उद्योग में क्रांति लाने वाली टाटा स्टील ने कच्चे माल के आयात के लिए पहली बार बायो-ईंधन से चलने वाले जहाज का उपयोग किया है. इसी के साथ टाटा स्टील परिवहन के लिए बायो-ईंधन वाले मालवाहक जहाज का उपयोग करने वाली पहली भारतीय स्टील कंपनी बन गई है.

ये भी पढ़ें-बोकारो में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट का शिलान्यास, सीएम ने की स्थानीय लोगों को नौकरी देने की अपील

जमशेदपुर में स्थापित सौ साल से ज्यादा पुरानी टाटा स्टील ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आजादी से पहले भारत में इस्पात उद्योग में क्रांति लाने वाली टाटा स्टील ने कच्चे माल के आयात के लिए पहली बार बायो-ईंधन से चलने वाले जहाज का उपयोग किया है. टाटा ग्रुप की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी गई है.

Tata Steel first company in country to use bio fueled cargo in imports
टाटा स्टील आयात में बायो ईंधन वाले मालवाहक का प्रयोग करने वाली देश की पहली कंपनी

यह है मामला

आपको बता दें कि समुद्री व्यापार में स्कोप 3 ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन जीएचजी को कम करने को लेकर अपने सस्टेनेबिलिटी के उद्देश्यों के अनुरूप, टाटा स्टील ने बायो-ईंधन संचालित एक मालवाहक पानी जहाज को तैनात किया है. फ्रंटियर स्काई नाम के इस मालवाहक जहाज की मालिक एनवाईके कंपनी है और इसे टाटा एनवाईके शिपिंग पीटीई लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाता है. इसने टाटा स्टील की ओर से प्रदत्त माल के परिवहन के लिए बायो-ईंधन के इस्तेमाल का परीक्षण यानी ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया है. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया के ग्लैडस्टोन से 1,60,000 टन कोयला भारत के धामरा तक परिवहन कर लाया गया.

Tata Steel first company in country to use bio fueled cargo in imports
टाटा स्टील आयात में बायो ईंधन वाले मालवाहक का प्रयोग करने वाली देश की पहली कंपनी

कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए प्रयास

टाटा स्टील सप्लाई चेन के वाइस प्रेसिडेंट पीयूष गुप्ता ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि ट्रायल के प्रोत्साहन देने वाले नतीजे हमारे इरादे की पुष्टि करते हैं, जिसके साथ हम तीनों पार्टनर ने अपने परिचालन में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कोलेबरेशन किया है. स्कोप 3 उत्सर्जन के समाधान के लिए इस मुहिम में शामिल सभी पक्षों के नवाचार और सहभागिता के माध्यम से ही इस मुद्दे का हल किया जा सकता है.

जमशेदपुरः देश के इस्पात उद्योग में क्रांति लाने वाली टाटा स्टील ने कच्चे माल के आयात के लिए पहली बार बायो-ईंधन से चलने वाले जहाज का उपयोग किया है. इसी के साथ टाटा स्टील परिवहन के लिए बायो-ईंधन वाले मालवाहक जहाज का उपयोग करने वाली पहली भारतीय स्टील कंपनी बन गई है.

ये भी पढ़ें-बोकारो में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट का शिलान्यास, सीएम ने की स्थानीय लोगों को नौकरी देने की अपील

जमशेदपुर में स्थापित सौ साल से ज्यादा पुरानी टाटा स्टील ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आजादी से पहले भारत में इस्पात उद्योग में क्रांति लाने वाली टाटा स्टील ने कच्चे माल के आयात के लिए पहली बार बायो-ईंधन से चलने वाले जहाज का उपयोग किया है. टाटा ग्रुप की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी गई है.

Tata Steel first company in country to use bio fueled cargo in imports
टाटा स्टील आयात में बायो ईंधन वाले मालवाहक का प्रयोग करने वाली देश की पहली कंपनी

यह है मामला

आपको बता दें कि समुद्री व्यापार में स्कोप 3 ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन जीएचजी को कम करने को लेकर अपने सस्टेनेबिलिटी के उद्देश्यों के अनुरूप, टाटा स्टील ने बायो-ईंधन संचालित एक मालवाहक पानी जहाज को तैनात किया है. फ्रंटियर स्काई नाम के इस मालवाहक जहाज की मालिक एनवाईके कंपनी है और इसे टाटा एनवाईके शिपिंग पीटीई लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाता है. इसने टाटा स्टील की ओर से प्रदत्त माल के परिवहन के लिए बायो-ईंधन के इस्तेमाल का परीक्षण यानी ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया है. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया के ग्लैडस्टोन से 1,60,000 टन कोयला भारत के धामरा तक परिवहन कर लाया गया.

Tata Steel first company in country to use bio fueled cargo in imports
टाटा स्टील आयात में बायो ईंधन वाले मालवाहक का प्रयोग करने वाली देश की पहली कंपनी

कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए प्रयास

टाटा स्टील सप्लाई चेन के वाइस प्रेसिडेंट पीयूष गुप्ता ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि ट्रायल के प्रोत्साहन देने वाले नतीजे हमारे इरादे की पुष्टि करते हैं, जिसके साथ हम तीनों पार्टनर ने अपने परिचालन में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कोलेबरेशन किया है. स्कोप 3 उत्सर्जन के समाधान के लिए इस मुहिम में शामिल सभी पक्षों के नवाचार और सहभागिता के माध्यम से ही इस मुद्दे का हल किया जा सकता है.

Last Updated : Dec 6, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.