जमशेदपुर: टाटा स्टील के सीएसआर चीफ सौरभ राय ने बताया कि कुछ योजना उनकी और टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से बनाई गई है. कुछ गाइडलाइन जिला प्रशासन द्वारा दी गई है. हालांकि किस तरह और क्या काम से लौटे मजदूरों को जोड़कर आर्थिक सहयोग किया जाएगा. इस संबंध में खुल कर जानकारी नहीं दी गई है.
सौरभ रॉय ने सीएसआर की ओर से चलाई जा रही योजना के बारे में बताया कि अब तक 28 लाख लोगों तक खाने का पैकेट और 28 हजार परिवार तक राशन के पैकेट पहुंचाए जा चुके हैं. वहीं, 2700 परिवार को कैश फॉर वर्क से जोड़कर 30 लाख तक उन्हें आय का लाभ दिया जा चुका है.