जमशेदपुर: देश की सौ साल पुरानी टाटा स्टील के नोवामुंडी आयरन माइंस सभी शिफ्टों में महिलाओं को तैनात करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. टाटा वर्कर्स यूनियन के अधिकारी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में टाटा ग्रुप ने एक नया इतिहास रचा है. इससे महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
तीनों शिफ्ट में अब महिलाएं करेंगी काम
आजादी के पहले औधोगिक क्रांति लाने वाले जमशेदजी टाटा द्वारा स्थापित सौ साल पुरानी टाटा स्टील कंपनी अपने खान में काम करने के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है. इस खान में तीनों शिफ्ट में अब महिलाएं काम करेंगी. इसके लिए खान अधिनियम के तहत केंद्र सरकार से टाटा ग्रुप को हरी झंडी मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें-टाटा मोटर्स झेल रहा मंदी की मार, 16-17 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर की घोषणा
महिलाओं की तैनाती
बता दें कि वर्तमान में महिलाओं की तैनाती अधिकारी, गैर-अधिकारी और अनुबंध कर्मचारी के श्रेणीयों के लिए है. प्रथम चरण में माइनिंग इंजीनियरों और प्लांट इंजीनियरों को नोवामुंडी माइंस के कुछ प्रमुख सेक्शनों में तैनात किया गया है और आने वाले समय में इसे सभी क्षेत्रों में बढ़ाने की योजना है. इस नई पहल में खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का पालन कंपनी कर रही है. काम के दौरान महिलाओं की सुरक्षा, मेडिकल और अन्य जरूरत की चीजों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.
1 सितंबर से नई पहल की शुरुआत
वहीं, सौ साल से कंपनी के साथ हर कदम पर साथ देने वाली पुरानी टाटा स्टील वर्कर्स के यूनियन ने भी इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. यूनियन के सहायक सचिव डीके उपाध्याय ने बताया कि महिला सशक्तिरण की दिशा में देश में किसी इंडस्ट्री के लिए यह अहम निर्णय है. इससे महिलाओं को बल मिलेगा और रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की नई भागीदारी बढ़ेगी.