जमशेदपुर: युवा जनता दल यूनाइटेड ने टाटा पावर एवं नुवोको विस्टा कंपनी की शिकायत जिले के उपायुक्त को की है. इसको लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि यह दोनों कंपनियां के अगल-बगल रियायशी क्षेत्र हैं, जिसमें अपने मानक से हटकर अपनी क्षमता से आए दिन ज्यादा प्रदूषण फैला रही है, जिसके कारण आस पास के लोगों को तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
'कंपनियां कर रही है सरकार विरोधी कार्य'
सीएसआर के तहत यह कंपनियां कोई भी कार्य नहीं कर रही है. वहीं नुवोको विस्टा प्लांट विस्तारित के नाम पर पेड़-पौधों को काटकर हटा रही है. जहां एक तरफ राज्य सरकार पेड़ लगाने का कार्य कर रही है. वहीं यह कंपनियां सरकार विरोधी कानून विरोधी कार्य कर रही है, इसलिए जिले के उपायुक्त सूरज कुमार इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पूरे मामले की जांच कराएं और कानून संगत दोनों कंपनियों पर कार्रवाई करें.
इसे भी पढे़ं-जमशेदपुरः DC ने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के अधिकारियों के साथ की बैठक, कोरोना को लेकर दिए कई दिशा-निर्देश
'युवा जनता दल यूनाइटेड करेगा आंदोलन'
इस संबंध में युवा जनता दल यूनाइटेड के नगर सचिव अजय कुमार ने बताया कि छोटा गोविंदपुर में टाटा पावर एवं नुवोको विस्टा कंपनी की तरफ से पर्यावरण एवं प्रदूषण के संबंध में कोई विशेष ध्यान नहीं दिए जाने के कारण, जिला के उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जानकारी से अवगत कराया है. अगर जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो जरूरत पड़ने पर युवा जनता दल यूनाइटेड इस मांग को लेकर आंदोलन भी कर सकता है.