ETV Bharat / state

TATA Steel Tour Championship: जमशेदपुर में 16 दिसंबर से होगी शुरुआत, देश के नामचीन गोल्फर ले रहे हिस्सा - Golf Tournament jamshedpur

जमशेदपुर में TATA Steel Tour Championship का आयोजन 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस चैंपियनशिप में देश के 60 नामी-गिरामी गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं.

Tata Steel Tour Championship
जमशेदपुर में 16 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 12:33 PM IST

जमशेदपुरः Tata Open Golf Tournament का आयोजन 16 दिसबंर से शुरू हो रहा है और यह टूर्नामेंट 19 दिसबंर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट के मैच बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स मैदान में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में हुआ टाटा स्टील टूर गोल्फ चैंपियनशिप का शुभांरभ

इस चैंपियनशिप में डेढ़ करोड़ रुपये का आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. इस आकर्षक पुरस्कार के लिए 74 प्रोफेशनल्स दो-दो हाथ करेंगे. टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2020-21 टाटा स्टील पीजीटीआई सीजन की अंतिम प्रतियोगिता है.

जानकारी देते टाटा स्टील के पदाधिकारी

दो मैदान में खेला जाएगा मैच

टाटा स्टील सेफ्टी हेल्थ एवं सस्टेनेबिलिटी के वीपी संजीव पॉल ने बताया कि 72 hole stroke play championship है. इस चैंपियनशिप में कोई कट लागू नहीं होगा और सभी प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार राशि की गांरटी है. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट से पहले मंगलवार को ProAm Event खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए दो मैदान हैं, जिसमें 4 राउंड मैच खेला जाएगा. आधा फील्ड अपना पहला 9 hole stroke play गोलमुरी और दूसरा 9 hole stroke play बेल्डीह में खेला जाएगा. वहीं दूसरा आधा फील्ड अपना पहला 9 hole stroke play गोलमुरी और दूसरा 9 hole stroke play बेल्डीह में खेला जाएगा.

मैच में 60 गोल्फर हो रहे शामिल

संजीव पॉल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के टॉप 60 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं. इस फील्ड में पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के लीडर करनदीप कोचर, राशिद खान, खलिन जोशी, विराज मडप्पा, चिक्कारंगप्पा एस, युवराज सिंह संधू, अमन राज, वीर अदालत और मनु गंडास सरीखे खिलाड़ी शामिल हैं. जमशेदपुर में आयोजित इस मेन इवेंट में देशभर के बड़े-बड़े गोल्फर्स अपने हाथ आजमाएंगे.

जमशेदपुरः Tata Open Golf Tournament का आयोजन 16 दिसबंर से शुरू हो रहा है और यह टूर्नामेंट 19 दिसबंर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट के मैच बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स मैदान में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में हुआ टाटा स्टील टूर गोल्फ चैंपियनशिप का शुभांरभ

इस चैंपियनशिप में डेढ़ करोड़ रुपये का आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. इस आकर्षक पुरस्कार के लिए 74 प्रोफेशनल्स दो-दो हाथ करेंगे. टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2020-21 टाटा स्टील पीजीटीआई सीजन की अंतिम प्रतियोगिता है.

जानकारी देते टाटा स्टील के पदाधिकारी

दो मैदान में खेला जाएगा मैच

टाटा स्टील सेफ्टी हेल्थ एवं सस्टेनेबिलिटी के वीपी संजीव पॉल ने बताया कि 72 hole stroke play championship है. इस चैंपियनशिप में कोई कट लागू नहीं होगा और सभी प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार राशि की गांरटी है. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट से पहले मंगलवार को ProAm Event खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए दो मैदान हैं, जिसमें 4 राउंड मैच खेला जाएगा. आधा फील्ड अपना पहला 9 hole stroke play गोलमुरी और दूसरा 9 hole stroke play बेल्डीह में खेला जाएगा. वहीं दूसरा आधा फील्ड अपना पहला 9 hole stroke play गोलमुरी और दूसरा 9 hole stroke play बेल्डीह में खेला जाएगा.

मैच में 60 गोल्फर हो रहे शामिल

संजीव पॉल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के टॉप 60 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं. इस फील्ड में पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के लीडर करनदीप कोचर, राशिद खान, खलिन जोशी, विराज मडप्पा, चिक्कारंगप्पा एस, युवराज सिंह संधू, अमन राज, वीर अदालत और मनु गंडास सरीखे खिलाड़ी शामिल हैं. जमशेदपुर में आयोजित इस मेन इवेंट में देशभर के बड़े-बड़े गोल्फर्स अपने हाथ आजमाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.