जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से कंपनी परिसर में लगाए जाने वाले ब्लड डोनेशन कैंप में सर्वाधिक ब्लड डोनेट करने वाले को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ने सम्मानित किया है. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ने बताया है कि 2017-18 की तुलना में 2018-19 में डोनर की संख्या बढ़ी है जो एक सकारात्मक पहल है.
6 हजार 374 यूनिट रक्त संग्रह
जमशेदपुर के टेल्को क्लब में आयोजित रक्त दाताओं के सम्मान समारोह में डेढ़ सौ से ज्यादा टाटा मोटर्स के अलग-अलग प्लांट में काम करने वाले रक्त दाताओं को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह, जमशेदपुर ब्लड बैंक के चेयरमैन रुचि नरेंद्र और समाजसेवी बेली बोधनवाला ने सम्मानित किया है. कंपनी में 2018-19 में 30 ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था, जिनमें कुल 6 हजार 374 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जो 2017-18 कि तुलना में ज्यादा है.
ये भी पढ़ें-रांची की सड़कों पर 80 के दशक की राजदूत पर दिखे धोनी, देखें माही का अनोखा अंदाज
रक्तदाताओं की बढ़ी संख्या
50 बार ब्लड डोनेट करने वाले गोल्डन डोनर की संख्या 9 हजार 2 75, प्लेटेनियम डोनर की संख्या 25 हजार100 और डायमंड डोनर की संख्या 19 है. इसके अलावा कई कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट किया है. मौके पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने कहा कि काम के साथ सामाजिक दायित्व निभाते हुए कर्मचारियों की ओर से इस तरह का काम सकारात्मक पहल है. उन्होंने कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं है. उनहोने कहा कि 2017-18 की तुलना में रक्तदाताओं की संख्या बढ़ी है जो एक अच्छी पहल है.