जमशेदपुरः कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर स्तर से तैयारियां कर रहा है. इसे देखकर जिले के सभी चेक नाका पर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिले के उपायुक्त ने शहर में आने वाले सभी नए लोगों को जिला प्रशासन के क्वारंटाइन सेंटर में रखने को कहा है. इसके लिए जमशेदपुर में कई स्थानों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.
वहीं जिला प्रशासन ने अब कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए घर-घर सर्वे करने का निर्णय लिया है. यह सर्वे शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगहों में किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 29 पहुंची, 2 की मौत, देश में मृतकों की संख्या 437
शहरी क्षेत्र में हो रहे सर्वे की रिपोर्ट शनिवार तक आने की संभावना है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे की रिपोर्ट अगले सप्ताह तक आएगी. इस संबंध में जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि अग्रेसिव सर्विलांस की तर्ज पर जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा हैं .
सर्वे टीम घर-घर जाकर लोगों से ट्रैवल हिस्ट्री और किन-किन लोगों से उनका संपर्क हुआ है . उनकी जानकारी एकत्रित कर रही है . डीसी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट शनिवार तक आने की संभावना है. वहीं उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्वे किया जाएगा इसको लेकर तीन टीम का गठन कर लिया गया है.