जमशेदपुरः राज्य में बढ़ते मॉब लिंचिंग और बच्चा चोरी की अफवाह के बीच वरीय पुलिस अधीक्षक अनुप बिरथरे ने एक वीडियो जारी किया है. एसएसपी ने बच्चा चोर और मॉबलिंचिंग जैसी अफवाह से बचने के लिए वीडियो जारी कर आम जनता से अपील की है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम पर कांग्रेस का पैंतरा, बनाई 5 सदस्यीय कमेटी
संदिग्ध नजर आए तो 100 नंबर डायल करें
गौरतलब है कि जमशेदपुर के अलग अलग थाना क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह में पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने जनता को अपील करते हुए कहा कि झारखंड के अलावा देश के कई प्रदेशों में बच्चा चोर की अफवाह में जो घटनाएं घटी है. उस मामले में कई निर्दोष मारे गए हैं और कानून के तहत घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई करते हुए आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई गई है. उन्होंने अपील किया है कि इस तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें, अगर कोई संदिग्ध नजर आए तो 100 नंबर पर डायल करें या अपने निकटतम थाना को सूचित करें. इस तरह की घटना समाज के लिए बड़ा क्राइम है इसलिए कानून को हाथ मे ना लें.