जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम माझी परगना महाल को सरकार के द्वारा बीते 16 दिसंबर को दिए गए चेक के रूप में दी गई सम्मान राशि नहीं मिलने का मामला सामने आया है. राशि बैंक के खाते में नहीं आने से माझी परगना महाल में सरकार के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. इसको लेकर आज माझी परगना महाल के लोग उपायुक्त से मिले और सम्मान की राशि शीघ्र भुगतान करने की मांग की. इसको लेकर इनके द्वारा उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि रूढ़ीवादी प्रथा के तहत कोल्हान के प्रत्येक गांव में जो प्रतिष्ठित और सम्मानीय लोग आते हैं.
सम्मानित लोगों को सम्मान राशि दिलाने के लिए माझी परगना महाल द्वारा विगत 23 वर्षों से मांग की जाती रही है, लेकिन किसी भी सरकार ने इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन वर्तमान सरकार ने 27 नवंबर को इन लोगों को सम्मान राशि अलग-अलग कैटेगरी में देने की अधिसूचना जारी की. इसी क्रम में बीते 16 दिसंबर को जमशेदपुर के एक्स एन आर आई के प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था. उक्त बैठक में जिला के सभी माझी बाबा ग्राम प्रधानों को बुलाया गया था और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में थे. बैठक सभा के मंच में कुछ माझी बाबा ग्राम प्रधानों को सम्मान राशि का चेक भी दिया गया था. सम्मान राशि का चेक प्राप्त कर जिला के सभी माझी बाबा ग्राम प्रधानों के चेहरों पर और सीमित खुशियां झलक उठी थी, लेकिन बड़ा मकर पार होकर डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी किसी भी माझई बाबा ग्राम प्रधानों का खाते में सम्मान राशि नहीं पहुंची.