ETV Bharat / state

जमशेदपुरः उपकरण बैंक में जमा हुए 510 स्मार्ट फोन, 45 मेधावी छात्रों के बीच किया गया वितरण

जमशेदपुर के थाना स्तर पर उपकरण बैंक खोला गया, जिसमें शहरवासियों ने 510 स्मार्ट फोन जमा कराए हैं. इसमें 45 स्मार्ट फोन का वितरण गरीब मेधावी छात्रों के बीच किया गया.

smart-phone-distributed-among-meritorious-students-in-jamshedpur
उपकरण बैंक में जमा हुए 510 स्मार्ट फोन
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:26 PM IST

जमशेदपुरः जिले के अतिनक्सल प्रभावित थानों में पटमदा, कमलपुर और बोड़ाम थाना है. इन थाना क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच उपकरण बैंक के माध्यम से स्मार्ट फोन वितरण किया गया. इसको लेकर शनिवार को पटमदा थाना परिसर में समारोह आयोजित किया गया, जिससे एसएसपी डॉ तमिल वाणन के हाथों 45 बच्चों को स्मार्ट फोन दिया गया.

यह भी पढ़ेंःरांची पुलिस के उपकरण बैंक में गरीब बच्चों के लिए आए 30 मोबाइल, छात्रों के बीच किया गया वितरण

डीजीपी के निर्देश पर जिले में उपकरण बैंक खोला गया, जहां शहर के लोगों ने अपने-अपने घरों में बेकार पड़े मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैब जमा कराए. समारोह में उपस्थित स्थानीय लोगों और बच्चों को संबोधित करते हुए एसएसपी डाॅ तमिल वाणन ने कहा कि बच्चों के लिए स्मार्ट फोन काफी उपयोगी साबित होगी. स्मार्ट फोन के अभाव में ऑनलाइन पढ़ाई बाधित थी, जो अब नहीं होगी. वहीं, बच्चों को नया स्मार्ट फोन मिलते ही चेहरे पर खुशी की लहर दिखने लगी. इन बच्चों ने बताया कि अब पढ़ाई नहीं रूकेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

उपकरण बैंक में जमा हुए 510 स्मार्ट फोन

उन्होंने कहा कि डीजीपी के निर्देश पर थाना स्तर पर उपकरण बैंक खोला गया और लोगों से आग्रह किया गया कि अपने घर में रखे बेकार मोबाइल फोन निकट थाना में जमा कर सकते है, ताकि गरीब बच्चों की मदद की जा सके. उन्होंने कहा कि शहर के लोगों ने पुराना नहीं, बल्कि नये फोन उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने कहा कि शहरवासियों ने 510 स्मार्टफोन, 7 लैपटॉप और चार टैब जमा कराए हैं. उन्होंने कहा कि मुसाबनी और पटमदा के मेधावी गरीब बच्चों को स्मार्ट फोन दिया गया. इसके साथ ही शीघ्र घाटशिला, बहारागोरा और जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के मेधावी बच्चों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा.

जमशेदपुरः जिले के अतिनक्सल प्रभावित थानों में पटमदा, कमलपुर और बोड़ाम थाना है. इन थाना क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच उपकरण बैंक के माध्यम से स्मार्ट फोन वितरण किया गया. इसको लेकर शनिवार को पटमदा थाना परिसर में समारोह आयोजित किया गया, जिससे एसएसपी डॉ तमिल वाणन के हाथों 45 बच्चों को स्मार्ट फोन दिया गया.

यह भी पढ़ेंःरांची पुलिस के उपकरण बैंक में गरीब बच्चों के लिए आए 30 मोबाइल, छात्रों के बीच किया गया वितरण

डीजीपी के निर्देश पर जिले में उपकरण बैंक खोला गया, जहां शहर के लोगों ने अपने-अपने घरों में बेकार पड़े मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैब जमा कराए. समारोह में उपस्थित स्थानीय लोगों और बच्चों को संबोधित करते हुए एसएसपी डाॅ तमिल वाणन ने कहा कि बच्चों के लिए स्मार्ट फोन काफी उपयोगी साबित होगी. स्मार्ट फोन के अभाव में ऑनलाइन पढ़ाई बाधित थी, जो अब नहीं होगी. वहीं, बच्चों को नया स्मार्ट फोन मिलते ही चेहरे पर खुशी की लहर दिखने लगी. इन बच्चों ने बताया कि अब पढ़ाई नहीं रूकेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

उपकरण बैंक में जमा हुए 510 स्मार्ट फोन

उन्होंने कहा कि डीजीपी के निर्देश पर थाना स्तर पर उपकरण बैंक खोला गया और लोगों से आग्रह किया गया कि अपने घर में रखे बेकार मोबाइल फोन निकट थाना में जमा कर सकते है, ताकि गरीब बच्चों की मदद की जा सके. उन्होंने कहा कि शहर के लोगों ने पुराना नहीं, बल्कि नये फोन उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने कहा कि शहरवासियों ने 510 स्मार्टफोन, 7 लैपटॉप और चार टैब जमा कराए हैं. उन्होंने कहा कि मुसाबनी और पटमदा के मेधावी गरीब बच्चों को स्मार्ट फोन दिया गया. इसके साथ ही शीघ्र घाटशिला, बहारागोरा और जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के मेधावी बच्चों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.