जमशेदपुरः डकैती की योजना बनाते 6 बदमाशों को जमशेदपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. इनमे से दो बदमाश बीते दिसंबर महिने में मानगो में सिपाही सहित दो लोगों की हत्या में भी शामिल थे. इनकी गिरफ्तारी मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनाशोल स्वर्णरेखा नदी पंप हाउस के पास से की गई है. इस बात की जानकारी जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने दी है.
मुसाबनी से अपराधियों की हुई गिरफ्तारीः एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनाशोल स्वर्णरेखा नदी पंप हाउस के पास कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम ने मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनाशोल स्वर्णरेखा नदी पंप हाउस के पास से डकैती की योजना बनाते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामदः गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 01 देसी कट्टा, 03 जिंदा गोली, 01 चापड़ बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर तालाडीह सुरदा स्थित डीवीसी पावर स्टेशन से चोरी की गई कॉपर का तार, लोहे का कटर, 407 गाड़ी भी बरामद की गई है.
गिरफ्तार दो आरोपी दोहरे हत्याकांड में थे वांछितः एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजू तांती उर्फ भवन तांती और शत्रुघ्न हांसदा मानगो थाना क्षेत्र में पिछले साल आठ दिसंबर को हुई दोहरे हत्याकांड में वांछित थे. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जमशेदपुर के मानगो में दो लोगों की हत्या हुई थीः बताते चलें कि 8 दिसंबर 2023 को मानगो रोड नंबर- 16 में चौड़ा राजू के गिरोह ने अपने प्रतिद्वंदी सज्जाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद भागने के क्रम में टाइगर मोबाइल के एक जवान को भी गोली मार दी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई थी. इस दौरान एक आरोपी संजय सरकार को मौके से गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें-
पैसे डबल करने की लालच में खुद ही रच दी साजिश, पुलिस ने किया मामले का खुलासा
गूगल से जुटाई जानकारी, फिर करने चले अपहरण, लेकिन फिर हुआ ये...
डबल मर्डर से दहला जमशेदपुर, पकड़े गए अपराधी की गोली से शहीद हुआ जवान