जमशेदपुरः कोल्हान का सबसे बड़ा व्यवसायिक संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी अधिकारी पदाधिकारी संसद भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किए गए आम बजट 2022 पर अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.
इसे भी पढ़ें- Union Budget 2022-23: जानिए आम बजट 2022-23 पर झारखंड के व्यवसायियों ने क्या कहा
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2022-23 के लिए बजट पेश किया. जमशेदपुर में कोल्हान का सबसे बड़ा व्यवसायिक संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बजट के अधिकांश मुद्दों पर संतुष्टि जताई है जबकि इनकम टैक्स स्लैब के नहीं बढ़ने पर निराशाजनक बताया है. जमशेदपुर के व्यापारी वर्ग की प्रतिक्रिया देते हुए चैंबर ने इसे देश के विकास में बढ़ता कदम बताया है. जबकि इनकम टैक्स स्लैब को यथावत रखने पर निराशाजनक बताया है.
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि 2022-23 के लिए पेश किए गए बजट से चहुंमुखी विकास होगा, इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा, सरकार सभी वर्ग को ध्यान में रखकर बजट बनाई है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जिन बातों की घोषणाएं की गयी हैं, उसे निर्धारित समय से धरातल पर उतारा जाए तो अवसर मिलेंगे. पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरसीप की बात कही गयी है जिससे जो सक्षम हैं उन्हें काम करने का मौका मिलेगा, जिससे रोजगार भी बढ़ेगा और बाजार में इकोनॉमी बढ़ेगी. वहीं अध्यक्ष ने बताया कि आम जनता के साथ व्यवसायिक वर्ग भी बढ़ती मंहगाई को देखते हुए इनकम टैक्स स्लैब में छूट पर आस बनाए रखता है जबकि इस साल भी इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया जो निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसपर मंथन करने की जरूरत है. विजय आनंद मुनका ने बताया कि बजट के अधिकांश मुद्दों पर चैंबर संतुष्ट है हम राष्ट्र और राज्य के विकास में साथ देने को तैयार हैं.