जमशेदपुर: प्रख्यात गायक विष्णु ओझा भक्ति देवी गीत एलबम की शूटिंग के सिलसिले में आये हुए हैं. बुधवार को गाने की शूटिंग पूरी करने के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में पर्यटन और दर्शनीय स्थलों की भरमार है. ऐसे में सिनेमा उद्योग को लेकर यहां अपार संभावनाएं हैं. फिल्म सिटी बनाने की दिशा में झारखंड सरकार को पहल करनी चाहिए.
राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर संभावनाएं तलाशें
पत्रकारों को संबोधित करने के क्रम में उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के सुयोग्य कलाकारों को बॉलीवुड में विभेद झेलना पड़ता है. उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संदेहास्पद मृत्यु पर भी संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए बिहार और झारखंड की सरकारों को भी कारगर कदम उठाना चाहिए. योग्य गायक, अभिनेता और अन्य पेशेवर कलाकारों का पलायन रोकने के लिए राज्य सरकारों को स्थानीय स्तर पर संभावनाएं तलाशनी चाहिए.
झारखंड और बिहार में अनेक दर्शनीय और मनोरम स्थल
विष्णु ओझा ने कहा कि झारखंड और बिहार में अनेक दर्शनीय और मनोरम स्थल हैं, जो फिल्मों की शूटिंग के लिए उपयुक्त है. सरकार बेहतर माहौल का सृजन करते हुए यहां फिल्म सिटी के निर्माण के अवसर ढूंढें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर बिहार और झारखंड के सरकारों को भी राज्य में फिल्म सिटी बनाने की दिशा में मिलकर कदम बढ़ाना चाहिए, जिससे बॉलीवुड में चिन्हित लोगों की मोनोपोली और नेपोटिज्म टूटे.
ये भी पढ़ें: सरकार ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, झारखंड को नहीं मिल पाई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी
कलाकारों के मुंबई पलायन रोकने की दिशा में चिंता करे
बिहार चुनाव के संदर्भ में एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक व्यक्ति नहीं है, वे कलाकार हैं. लेकिन उन्होंने सभी दलों से निवेदन किया कि अपनी घोषणा पत्रों में कलाकारों के मुंबई पलायन रोकने की दिशा में चिंता.
अश्लीलता परोसकर समाज बिगाड़ना गलत
भोजपुरी गीतों की ओर से अश्लीलता और फूहड़ता परोसकर सस्ती और क्षणिक लोकप्रियता बटोरने का प्रयास करने वाले युवाओं को भी ओझा ने सलाह दी. उन्होंने कहा कि भोजपुरी सुंदर भाषा है, इसका सम्मान जरूरी है. उन्होंने कहा कि गाना वही गायें जिसे मां, बहन, बेटी और परिवार संग सुन सकें. अपनी आर्थिक दशा सुधारने की कवायद में अश्लीलता परोसकर समाज बिगाड़ना गलत है.
नवरात्रि में लॉन्च होगा एलबम
भोजपुरी गायक विष्णु ओझा ने बताया कि वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स स्टूडियो के बैनर तले कुछ गीतों की शूटिंग के लिए वे पहुंचे हैं. उक्त एलबम में देवी गीत है जो नवरात्रि से पूर्व लॉन्च होंगे.