जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे सुरक्षा बल के आईजी एससी पाढ़ी शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने टाटानगर आरपीएफ बैरक के साथ आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. आईजी ने कहा है कि आरपीएफ में सुरक्षाबलों की कमी है बहाली की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 1300 कांस्टेबल और 100 सब इंस्पेक्टर जल्द ही ट्रेनिंग के बाद योगदान देंगे.
दिए कई दिशा-निर्देश
आईजी एससी पाढ़ी ने बातचीत के दौरान बताया कि त्योहारों के देखते हुए ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. आईजी एससी पाढ़ी ने बातचीत के दौरान बताया कि त्योहारों के देखते हुए ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर अंडर विकल्स स्कैनर सिस्टम लगाने की बात भी कही.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: स्वर्णरेखा और खड़कई नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन
आरपीएफ में संख्या बल की कमी
वहीं, आईजी ने बताया है कि आरपीएफ में संख्या बल की कमी है. बहाली की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 1300 कांस्टेबल और 100 सब इंस्पेक्टर जल्द ही ट्रेनिंग के बाद योगदान देंगे. बता दें कि टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में वर्तमान में 162 में से अधिकारी, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल मिलाकर कुल 131 लोग योगदान दे रहे हैं. इस मौके पर टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एमके साहू और कई पदाधिकारी मौजूद रहे.