जमशेदपुरः शहर के साकची स्थित जुबली पार्क गेट के पास सड़क के किनारे लगने वाले दुकानों को जल्द ही रवींद्र भवन के पीछे बने वेंडर जोन स्थानांतरित कर दिया जाएगा. जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उसी के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से वहां की साफ सफाई कराई गई.
ये भी पढ़े- लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार और रिम्स से हाई कोर्ट नाराज, कहा- अदालत के आदेश को गंभीरता से लें
इस संबंध में विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि जुबली पार्क के बगल में ठेला, खोमचे वालों के लिए नया वेंडर जोन बनाया गया है. इसमें वैसे लोगों को दुकान दिया जाएगा. जिसका नाम कमेटी की ओर से चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां पर कितने दुकान लगेंगे, इसके लिए अभी तय नहीं किया गया है.