जमशेदपुर: सरायकेला के कपाली में अपराधियों ने तांडव मचाया. कांग्रेस कार्यालय में बैठे कार्यकर्ताओं पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें दो कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
गोली लगने से घायल दोनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोगों ने आनन-फानन में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः मॉब लिंचिंग का शिकार होते होते बचा एक साधु, युवकों ने बच्चा चोर समझ घेरा
घटना की जानकारी, मिलने के बाद डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मामले की तफ्तीश शुरू की गई. घटनास्थल से पुलिस को एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों का नाम सादिक और फारुख है, जो जेकेएस कॉलेज का छात्र है.
इस मामले पर कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाकिर खान ने कहा कि कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता आपस में विचार-विमर्श कर रहे थे, इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी.