जमशेदपुरः महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से टीएमएच अस्पताल में भर्ती है. मंत्री सरयू राय ने अस्पताल पहुंच कर चंपई सोरेन की तबीयत की जानकारी ली. दोनों के बीच लगभग 15 मिनट की मुलाकात हुई.
सरयू राय ने पुरानी याद ताजा करते हुए कहा कि चंपई सोरेन को झारखंड टाइगर कहते है. इस दौरान उन्होंने उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई. सरयू राय ने बताया कि चंपई सोरेन उनके पुराने साथी रहे हैं उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.
ये भी पढ़ें- 70 सालों में भी नहीं बन सका बांध, ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान
गौरतलब है कि 13 अप्रैल की देर शाम एक कार्यक्रम के दौरान चंपई सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.