ETV Bharat / state

पीएम आवास शहरी योजना में लाभुक संजय धरा का आवास नंबर वन, किया गया ऑनलाइन सम्मानित - जमशेदपुर में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में लाभुक संजय धरा

जमशेदपुर के मानगो नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में लाभुक संजय धरा को बेहतर आवास निर्माण को लेकर पीएम के हाथों सम्मानित किया गया है. संजय धरा के आवास में झारखंड की कला संस्कृति को प्रदर्शित कर बनाया गया था.

sanjay dhara jamshedpur
मानगो के संजय धरा PM आवास को प्रथम स्थान मिला
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:36 PM IST

जमशेदपुरः मानगो नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में उत्कृष्ट निर्माण के लिए उपलब्धि मिली है. बालिगुमा के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक संजय धरा के आवास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. संजय धरा के आवास में झारखंड की कला संस्कृति को प्रदर्शित कर बनाया गया था. इस कला संस्कृति के आधार पर संजय धरा के आवास को झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. संजय पेशे से मछली पकड़ने का काम करते है.

देखें स्पेशल स्टोरी

प्लानिंग के साथ बनाया घर
संजय धरा ने बताया कि उसे भी इच्छा थी कि वह एक अपना छोटा से अपना मकान बनाए, लेकिन महगाई के कारण वह मकान बना नहीं पा रहा था. इसी बीच उन्हें पता चला कि मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान के लिए फॉर्म उपलब्ध हो रहा है. इसके बाद उसने फार्म लिया और आवास के लिए आवेदन भर दिया. उसका आवेदन स्वीकार होने के बाद उसे किस्त के अनुसार 2 लाख 25 हजार रुपये मिल गए और उसने प्लानिंग के साथ घर बनाया.

खुद की जमीन पर बनाया घर
संजय धरा ने बताया कि उसके पास कुछ जमीन थी और उसने उसी जमीन पर घर बनाने का निर्णय लिया. उसने अपने अनुसार नक्शा बना लिया, जिसमे एक दो बेडरूम, एक डायनिंग स्पेस के लिए जगह बनाया. जब घर बनाने के लिए मिस्त्री से इस बात की चर्चा की तो मिस्त्री ने बताया कि इस प्रकार के घर के लिए कुछ पैसा और लगेगा. इस कारण संजय ने जमा किए पैसे और उधार लेकर पैसे एकत्रित किए. संजय ने बताया कि बकायदा इस घर में पिलर भी दिया गया है ताकि भविष्य में पैसा हो तो दुसरे तल्ले में भी घर बनाया जा सके.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में मृत पाए गए चार कौवे, जांच के लिए भोपाल भेजा गया सैंपल

पीएम आवास योजना के तहत घर
संजय ने बताया कि गांव में कई लोगों ने पीएम आवास योजना के तहत घर बनाया है, लेकिन संजय ने सोच रखा था कि वह सबसे अलग घर बनाएगा. जब घर तैयार हुआ तो गांव में चर्चा होने लगी. उसके बाद मानगो नगर निगम के अधिकारियों की टीम उसके घर आई और घर की फोटो खींच कर ले गए. उसके बाद उसे जानकारी हुई कि उसके घर का चयन पीएम योजना के तहत हुआ है और प्रथम पुरस्कार भी मिला है. यही नहीं उसके घर का एक डाक टिकट भी जारी किया गया है. हालांकि वह डाक टिकट उसके पास नहीं है.

परिजनों ने जताई खुशी
संजय धरा ने बताया कि उसे नहीं लगा था वह इतना सुंदर आवास बना सकता है और उसका घर बेहतरीन घरों में हो सकता है. उसने बताया कि घर के लिए पीएम के हाथों सम्मान मिला है. हालांकि उसे इस बात का दुख है कि कोविड-19 के कारण पीएम के हाथों सम्मान नहीं मिल सका. वहीं प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कृत किए जाने के बाद लाभुक के साथ-साथ परिवार में भी काफी खुशी का माहौल है.

सांकेतिक रूप से शील्ड देकर पुरस्कृत
ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री, केंद्रीय नगर विकास एवं आवास मंत्री एवं सचिव की ओर से सांकेतिक रूप से शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं संजय के आवास को पूरे झारखंड में प्रथम स्थान मिलने पर मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने खुशी जाहिर की है. उन्होने कहा कि हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि जमशेदपुर के मानगो के संजय का आवास को प्रथम स्थान मिला है.

जमशेदपुरः मानगो नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में उत्कृष्ट निर्माण के लिए उपलब्धि मिली है. बालिगुमा के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक संजय धरा के आवास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. संजय धरा के आवास में झारखंड की कला संस्कृति को प्रदर्शित कर बनाया गया था. इस कला संस्कृति के आधार पर संजय धरा के आवास को झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. संजय पेशे से मछली पकड़ने का काम करते है.

देखें स्पेशल स्टोरी

प्लानिंग के साथ बनाया घर
संजय धरा ने बताया कि उसे भी इच्छा थी कि वह एक अपना छोटा से अपना मकान बनाए, लेकिन महगाई के कारण वह मकान बना नहीं पा रहा था. इसी बीच उन्हें पता चला कि मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान के लिए फॉर्म उपलब्ध हो रहा है. इसके बाद उसने फार्म लिया और आवास के लिए आवेदन भर दिया. उसका आवेदन स्वीकार होने के बाद उसे किस्त के अनुसार 2 लाख 25 हजार रुपये मिल गए और उसने प्लानिंग के साथ घर बनाया.

खुद की जमीन पर बनाया घर
संजय धरा ने बताया कि उसके पास कुछ जमीन थी और उसने उसी जमीन पर घर बनाने का निर्णय लिया. उसने अपने अनुसार नक्शा बना लिया, जिसमे एक दो बेडरूम, एक डायनिंग स्पेस के लिए जगह बनाया. जब घर बनाने के लिए मिस्त्री से इस बात की चर्चा की तो मिस्त्री ने बताया कि इस प्रकार के घर के लिए कुछ पैसा और लगेगा. इस कारण संजय ने जमा किए पैसे और उधार लेकर पैसे एकत्रित किए. संजय ने बताया कि बकायदा इस घर में पिलर भी दिया गया है ताकि भविष्य में पैसा हो तो दुसरे तल्ले में भी घर बनाया जा सके.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में मृत पाए गए चार कौवे, जांच के लिए भोपाल भेजा गया सैंपल

पीएम आवास योजना के तहत घर
संजय ने बताया कि गांव में कई लोगों ने पीएम आवास योजना के तहत घर बनाया है, लेकिन संजय ने सोच रखा था कि वह सबसे अलग घर बनाएगा. जब घर तैयार हुआ तो गांव में चर्चा होने लगी. उसके बाद मानगो नगर निगम के अधिकारियों की टीम उसके घर आई और घर की फोटो खींच कर ले गए. उसके बाद उसे जानकारी हुई कि उसके घर का चयन पीएम योजना के तहत हुआ है और प्रथम पुरस्कार भी मिला है. यही नहीं उसके घर का एक डाक टिकट भी जारी किया गया है. हालांकि वह डाक टिकट उसके पास नहीं है.

परिजनों ने जताई खुशी
संजय धरा ने बताया कि उसे नहीं लगा था वह इतना सुंदर आवास बना सकता है और उसका घर बेहतरीन घरों में हो सकता है. उसने बताया कि घर के लिए पीएम के हाथों सम्मान मिला है. हालांकि उसे इस बात का दुख है कि कोविड-19 के कारण पीएम के हाथों सम्मान नहीं मिल सका. वहीं प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कृत किए जाने के बाद लाभुक के साथ-साथ परिवार में भी काफी खुशी का माहौल है.

सांकेतिक रूप से शील्ड देकर पुरस्कृत
ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री, केंद्रीय नगर विकास एवं आवास मंत्री एवं सचिव की ओर से सांकेतिक रूप से शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं संजय के आवास को पूरे झारखंड में प्रथम स्थान मिलने पर मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने खुशी जाहिर की है. उन्होने कहा कि हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि जमशेदपुर के मानगो के संजय का आवास को प्रथम स्थान मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.