ETV Bharat / state

सीजीपीसी में चुनाव को लेकर हंगामा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ शांत मामला - Jamshedpur News

जमशेदपुर के साकची स्थित सेंट्रल प्रबंधन गुरुद्वारा कमेटी की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ (Rusk over election in CGPC). प्रकाश उत्सव पर इस बार नगर कीर्तन को लेकर बेठक की जा रही था. यह हंगामा वर्तमान सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे और सीजीपीसी के प्रधान पद के उम्मीदवार भागवान सिंह के समर्थकों के बीच हुआ.

Rusk over election in CGPC in Jamshedpur
Rusk over election in CGPC in Jamshedpur
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:57 PM IST

जमशेदपुर: शहर के साकची स्थित सेंट्रल प्रबंधन गुरुद्वारा कमेटी के कार्यलय में रविवार की देर शाम जमकर हंगामा हुआ. सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे और सीजीपीसी के प्रधान पद के उम्मीदवार भागवान सिंह समर्थकों के बीच जमकर गाली गलौज के साथ साथ मारपीट भी हुई (Rusk over election in CGPC). इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे को घमकी दी. हंगामा को देखते हुए पहले से ही सीजीपीसी कार्यलय में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

इसे भी पढ़ें: शिलापट्ट को लेकर विवादः बीजेपी कार्यकर्ताओं की जेएमएम विधायक से झड़प

क्या है पूरा मामला: दरअसल, कोरोना के दो साल बाद श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर इस बार नगर कीर्तन को लेकर सीजीपीसी ने रविवार को बैठक बुलाई थी. बैठक के माध्यम से संगत यह जानने को उतारू थी कि इस बार नगर कीर्तन कहां से निकलेगा. सीजीपीसी की बैठक शुरू होते ही विरोधी खेमे और सीजीपीसी प्रधान पद के उम्मीदवार भगवान सिंह ने मुखे का जबरदस्त विरोध कर दिया. गुटबाजी इतनी चरम पर दिखी कि मंच पर खड़े मुखे के गिरेबान तक विरोधियों के हाथ पहुंच गए. मंच पर खड़े मुखे और उनके समर्थकों पर कुर्सियां फेंकी गईं. इस घटना से कोल्हान की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था सीजीपीसी की मर्यादा तार तार हो गई.


पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ मामला शांत: विरोध करने वाले इतने उत्तेजित थे की बीच बचाव कर रहे क्यूआरटी, जिला पुलिस बल से भी धक्का मुक्की करने पर उतारू दिखे. कुर्सी फेंका फेंकी में एएसआई आरवी सिंह चोट भी लगी. वहीं, विधि व्यवस्था संभालने आये दंडाधिकारी संतोष कुमार महतो की भी कोई सुनने को तैयार नहीं था. काफी हंगामे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

जान बूझ कर यह लोग हंगामा कर रहे हैं-मुखे: सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि एक रणनिती के तहत हंगामा किया गया है. उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन को लेकर बैठक हो रही थी लेकिन, बाहरी लोगों को लेकर कुछ ने यहां हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले को सीजीपीसी ने गंभीरता पूर्वक लिया है.

गलत तरीके से बैठक बुलाई गई थी-भागवान सिंह: इस सबंध में सीजीपीसी प्रधान के उम्मीदवार भागवान सिंह ने कहा कि गलत तरीके से यह बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा है कि दो साल पहले इनका टर्म खत्म हो चुका है लेकिन, वर्तमान प्रधान मुखे चुनाव नहीं कराना चाहते हैं. वे पहले चुनाव करा लें. उसके बाद नगर कीर्तन पर विचार करें. उन्होंने कहा कि अगर वे जीतते तो हमलोग उनकी बात को मानने को तैयार हैं.

मुखे समर्थकों की हुई बंद कमरे में बैठक: मुखे, टेल्को के प्रधान गुरमीत सिंह तोते, साकची के निशान सिंह, दलजीत सिंह दल्ली, तारा सिंह गिल की बंद कमरे में बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि 20 को तख्त साहेब का निर्णय आने के बाद 23 को सीजीपीसी की बैठक होगी. जिसमें केवल प्रधान महासचिव ही शामिल होंगे. उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए पास निर्गत किया जायेगा. पटना साहेब के निर्णय के अनुरूप ही उसमें नगर कीर्तन और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

साकची थाना में होगा केस: सीजीपीसी की बैठक में हुए हंगामे को लेकर मजिस्ट्रेट के बयान पर साकची थाना में दो सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. साकची थाना प्रभारी संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है. सीसीटीवी फुटेज से हंगामा करने वालों को चिह्नत किया जा रहा है.

जमशेदपुर: शहर के साकची स्थित सेंट्रल प्रबंधन गुरुद्वारा कमेटी के कार्यलय में रविवार की देर शाम जमकर हंगामा हुआ. सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे और सीजीपीसी के प्रधान पद के उम्मीदवार भागवान सिंह समर्थकों के बीच जमकर गाली गलौज के साथ साथ मारपीट भी हुई (Rusk over election in CGPC). इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे को घमकी दी. हंगामा को देखते हुए पहले से ही सीजीपीसी कार्यलय में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

इसे भी पढ़ें: शिलापट्ट को लेकर विवादः बीजेपी कार्यकर्ताओं की जेएमएम विधायक से झड़प

क्या है पूरा मामला: दरअसल, कोरोना के दो साल बाद श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर इस बार नगर कीर्तन को लेकर सीजीपीसी ने रविवार को बैठक बुलाई थी. बैठक के माध्यम से संगत यह जानने को उतारू थी कि इस बार नगर कीर्तन कहां से निकलेगा. सीजीपीसी की बैठक शुरू होते ही विरोधी खेमे और सीजीपीसी प्रधान पद के उम्मीदवार भगवान सिंह ने मुखे का जबरदस्त विरोध कर दिया. गुटबाजी इतनी चरम पर दिखी कि मंच पर खड़े मुखे के गिरेबान तक विरोधियों के हाथ पहुंच गए. मंच पर खड़े मुखे और उनके समर्थकों पर कुर्सियां फेंकी गईं. इस घटना से कोल्हान की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था सीजीपीसी की मर्यादा तार तार हो गई.


पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ मामला शांत: विरोध करने वाले इतने उत्तेजित थे की बीच बचाव कर रहे क्यूआरटी, जिला पुलिस बल से भी धक्का मुक्की करने पर उतारू दिखे. कुर्सी फेंका फेंकी में एएसआई आरवी सिंह चोट भी लगी. वहीं, विधि व्यवस्था संभालने आये दंडाधिकारी संतोष कुमार महतो की भी कोई सुनने को तैयार नहीं था. काफी हंगामे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

जान बूझ कर यह लोग हंगामा कर रहे हैं-मुखे: सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि एक रणनिती के तहत हंगामा किया गया है. उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन को लेकर बैठक हो रही थी लेकिन, बाहरी लोगों को लेकर कुछ ने यहां हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले को सीजीपीसी ने गंभीरता पूर्वक लिया है.

गलत तरीके से बैठक बुलाई गई थी-भागवान सिंह: इस सबंध में सीजीपीसी प्रधान के उम्मीदवार भागवान सिंह ने कहा कि गलत तरीके से यह बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा है कि दो साल पहले इनका टर्म खत्म हो चुका है लेकिन, वर्तमान प्रधान मुखे चुनाव नहीं कराना चाहते हैं. वे पहले चुनाव करा लें. उसके बाद नगर कीर्तन पर विचार करें. उन्होंने कहा कि अगर वे जीतते तो हमलोग उनकी बात को मानने को तैयार हैं.

मुखे समर्थकों की हुई बंद कमरे में बैठक: मुखे, टेल्को के प्रधान गुरमीत सिंह तोते, साकची के निशान सिंह, दलजीत सिंह दल्ली, तारा सिंह गिल की बंद कमरे में बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि 20 को तख्त साहेब का निर्णय आने के बाद 23 को सीजीपीसी की बैठक होगी. जिसमें केवल प्रधान महासचिव ही शामिल होंगे. उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए पास निर्गत किया जायेगा. पटना साहेब के निर्णय के अनुरूप ही उसमें नगर कीर्तन और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

साकची थाना में होगा केस: सीजीपीसी की बैठक में हुए हंगामे को लेकर मजिस्ट्रेट के बयान पर साकची थाना में दो सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. साकची थाना प्रभारी संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है. सीसीटीवी फुटेज से हंगामा करने वालों को चिह्नत किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.