जमशेदपुरः शहर की टाटा स्टील की ओर से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रन ए थॉन दौड़ का आयोजन किया गया. इस 5 लाख की इनामी राशि वाले दौड़ में कई महिला और पुरुष अंतरराष्ट्रीय धावक शामिल हुए. उनके साथ साथ काफी संख्या मे शहर के लोगों ने भी भाग लिया.
इसे भी पढ़ें- Ganga Utsav 2023: रामगढ़ रन फॉर गंगा का आयोजन, दामोदर नदी को स्वच्छ रखने का दिया संदेश
टाटा स्टील के द्वारा आयोजित रन ए थॉन दौड़ में 10 किलोमीटर, 7 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर के लिए अलग-अलग समय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई. जहां आकर्षण का केंद्र 10 किलोमीटर की प्रतियोगिता थी. जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय धावकों ने 5 लाख की इनामी राशि को अपने नाम करने के लिए दौड़ लगाई. वहीं खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र सहित कई कॉरपोरेट जगत के लोगों के साथ साथ प्रशासनिक पदाधिकारी भी सड़क पर दौड़ते नजर आए. वहीं इन सभी प्रतियोगिताओं में हर उम्र के लोग ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. इसके अलावा कई लोग पूरे परिवार के साथ इस दौड़ का आनंद लिया.
10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में झारखंड के हरी सिंह ने इनामी राशि और ट्रॉफी को अपने नाम किया. वहीं महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की रेणू सिंह ने विजेता बनीं. सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र ने कहा कि शहर के लोगों को फिट रखने और खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. अब कई अंतरराष्ट्रीय धावकों को भी इस आयोजन का इंतजार रहता है. वहीं शहर के लोगों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावकों के साथ दौड़ने का अवसर प्राप्त होता है.