जमशेदपुरः लौहनगरी के सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. अधिवक्ता बैठने के लिए जगह नहीं मिलने से नाराज थे. उनका कहना था कि पहले उनके लिए बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन कोरोना को लेकर कोर्ट परिसर में बैठना बंद कर दिया गया है, ऐसे में हजारों अधिवक्ताओं के पास बैठने की अब कोई जगह नहीं है.
और पढ़ें- जमशेदपुर: रघुवर दास और सरयू राय समर्थकों के बीच मारपीट, सिदगोड़ा थाना में मामला दर्ज
जब तक जगह नहीं तब तक काम नहीं
सिविल कोर्ट के अधिवक्ता बार काउंसिल ऑफ जमशेदपुर के पदाधिकारियों से भी नाराज थे. उनका कहना था कि पदाधिकारियों ने अपने बैठने के लिए जगह तय कर लिया है, लेकिन अधिवक्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है. यही नहीं अधिवक्ताओं ने घोषणा की है कि जब तक उन्हें बैठने के लिए उचित जगह नहीं मिलेगा वह काम नहीं करेंगे. अधिवक्ताओं के इस रुख को देखते हुए कोर्ट परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है ताकि अगर कोई अप्रिय घटना घटी उसे नियंत्रित किया जा सके. अधिवक्ताओं का स्पष्ट रूप से कहना है कि बार भवन को खोला जाए, अगर भवन को नहीं खोला जाता है तो कल से वे कार्य का बहिष्कार करेंगे.