पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लापरवाह लोगों को समझाते-समझाते थक चुके प्रशासनिक अधिकारी ही नहीं अब राशन डीलर भी एक्शन में आ गए हैं. कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने को लेकर अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं. इसके बाद भी लोग वैक्सीन लेने में रूचि नहीं ले रहे हैं. इसके लिए अधिकारी एक महीने से लगातार ग्रामीणों को समझा रहे हैं. वैक्सीनेशन को लेकर अब अधिकारी गंभीर हो गए हैं. वैक्सीन नहीं लेने वाले के खिलाफ कार्रवाई के मुड में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही कमी, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.20%
एक्शन में राशन डीलर
ऐसे लोगों को चिन्हित कर अब उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित करने की चेतावनी दी जा रही है. मुसाबनी पीडब्ल्यूडी रोड स्थित अशोक पासवान की राशन दुकान में वैक्सीन को लेकर जांच की गई. डीलर भी अनाज लेने आये सभी कार्डधारियों के कार्ड में दर्ज 45 पार सदस्यों के बारे में यह पूछ रहे हैं कि वैक्सीन लिया या नहीं. अगर नहीं लिया है तो उनको वैक्सीन के बारे में राशन डीलर बारीकी से समझा रहे हैं कि वैक्सीन लेने से क्या फायदा है.
राशन डीलर कर रहे लोगों को जागरूक
ऐसे में राशन डीलर के जागरूक रवैये के कारण कई लोग वैक्सीन भी लगा चुके हैं. वो अपने राशन दुकान में लैपटॉप लगाकर पूरा डाटा बना रहे हैं कि उनके क्षेत्र में कितने लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है और कितने लोगों ने नहीं ली. इसके अलावा 18 प्लस के लोगों का भी जिसके पास रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है उनके लिए भी निःशुल्क रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग भी कर रहे हैं. राशन डीलर के इस कार्य की प्रखंड के अधिकारियों ने भी सराहना की है.
राशन डीलर ने बताया कि राशन कार्ड धारियों के साथ-साथ वो अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं कि वैक्सीन लेने से क्या फायदा है और इस महामारी से बचने के लिए एक ही उपाय वैक्सीन ही है. राशन डीलर ने बताया कि अभी तक उन्होंने 150 से 200 लोगों को जागरूक कर वैक्सीन लगवाया है और लगभग 350 की संख्या में 18 प्लस के लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर चुके हैं और यह मुहिम आगे भी चलती रहेगी.