जमशेदपुर: राशन कार्डधारकों को राज्य सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. अब राज्य के कार्डधारक किसी भी राशन दुकान से अपना राशन ले सकेगे. राज्य सरकार ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
इस सबंध में खाध आर्पूति मंत्री सरयू राय ने कहा कि अगर कोई कार्डधारी अपने राशन डीलर से सतुष्ट नहीं है तो वह किसी दूसरे राशन डीलर से अपना राशन ले सकते हैं. बदले में सरकार उस राशन डीलर को उतना समान उपलब्ध करा देगी.
सरयू राय ने कहा कि अक्सर राशन कार्डधारी सामानों को लेकर राशन डीलरों की शिकायत करते थे. उसी शिकायत के आधार पर मंत्रालय ने फैसला लिया है कि अब कोई भी राशन कार्डधारी किसी भी दुकान से अपना राशन ले सकते हैं. उन्होंने एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड नियम की भी तारीफ की.