जमशेदपुर: रेलवे सुरक्षा बल ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से बुधवार को नशाखुरानी गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. रेलवे पुलिस गिरफ्तार सरगना के पास से बेहोशी के टैबलेट और बिस्किट के साथ लूटे गए 3 एटीएम कार्ड, पर्स और मोबाइल बरामद किया है.
रेलवे सुरक्षा बल की नशाखुरानी दस्ता ने नशाखुरानी गिरोह के मुख्य सरगना को टाटानगर रेलवे स्टेशन से पकड़ा है. टाटानगर रेलवे थाना प्रभारी एमके साहू ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी मोईदून हलधर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधी पर लूटपाट के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मोईदून हलधर के पास से बैग भी बरामद किया है, जिसमें बेहोशी की टेबलेट और अन्य दवाइयों के साथ बिस्किट बरामद किए हैं. साथ ही लूटे गए 3 एटीएम कार्ड, पर्स और मोबाइल भी बराबर किया है. जानकारी देते हुए टाटानगर रेलवे थाना प्रभारी एमके साहू ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी बंगाल और झारखंड के बीच चलने वाली ट्रेनों में नशाखुरानी कर लूटपाट करता था.
इसे भी पढ़ें- BJP के बागी बने आजसू के प्रत्याशी, कहा- पार्टी ने कैंडिडेट ही गलत दिया
गिरफ्तार अपराधी ट्रेन में नशाखुरानी कर यात्रियों से लूटपाट करता था. गिरफ्तार मोईदून हलधर पर कई मामले दर्ज हैं और कई मामलों में वह वांटेड है. बीते दिन वह ट्रेन में नशाखुरानी कर एक व्यक्ति को बेहोश कर लूटपाट किया था. इस घटना में पीड़ित का इलाज उल्बेरिया अस्पताल में चल रहा है. इधर एक मामले में वह टाटानगर आने वाली ट्रेन में मिलिट्री जवानों को भी अपना शिकार बनाने का प्रयास किया था, लेकिन वह इस मामले में असफल रहा. मिलिट्री जवान ने समय रहते इसकी सूचना आरपीएफ जवान को दे दिया. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने मोईदून हलधर को मौके से गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ गिरफ्तार अपराधी से अन्य साथियों के बारे में पुछताछ कर रही है.