ETV Bharat / state

अधेड़ पर गाड़ी चढ़ाकर ले ली जान, घटना के बाद चालक-मालिक ने साध ली चुप्पी - DEATH IN ROAD ACCIDENT

गिरिडीह में एक व्यक्ति की लाश सड़क पर मिली है. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

person-dead-body-was-found-on-road-in-giridih
सड़क पर बैठे जेएलकेएम नेता समेत अन्य लोग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2025, 12:04 PM IST

गिरिडीह: जिले के परसाटांड में एक अधेड़ की लाश सड़क पर मिली है. पचम्बा-चितरडीह मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर ब्रांच रोड मिली लाश की पहचान परसाटांड निवासी जानकी मल्लाह (49 वर्ष) के तौर पर की गई है. मृतक के शरीर पर वाहन के टायर के निशान मिले हैं.

ऐसे में प्रथम दृष्टया मामला वाहन के द्वारा चढ़ाने का प्रतीत हो रहा है. घटना शनिवार की रात लगभग 9:30 से 9:45 के बीच की बताई जा रही है. सुबह लाश मिलने के बाद परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोग लाश के साथ सड़क पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि यह हत्या है.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

स्कॉर्पियो जब्त, एक हिरासत में

इधर, घटना की सूचना पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार को मिली. सूचना पर अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार को भेजा गया. प्रशांत कुमार ने घटना की जांच की. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. पूरी छानबीन करने के बाद गांव के ही एक स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए नरेश राणा नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया.

dead-body-found-on-road-in-giridih
पुलिस ने जब्त किया स्कॉर्पियो कार (ETV BHARAT)

हिरासत में लिए गए नरेश का कहना था कि वह जब गाड़ी लेकर जा रहा था तब मृतक व्यक्ति सड़क पर पड़ा था. जबकि लोगों का कहना है कि इसी स्कॉर्पियो वाहन के चालक ने जानबूझकर जानकी पर गाड़ी चढ़ाई है. लोग हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

वाहन ने ही जानकी को कुचला है- जेएलकेएम नेता

यहां सड़क पर बैठे जेएलकेएम नेता रॉकी का कहना है कि सुबह छह बजे सूचना मिली कि परसाटांड में एक लाश मिली है. शव को देखा तो साफ प्रतीत हुआ कि किसी वाहन ने ही जानकी को कुचला है. इस दौरान घटना की पूरी जांच की गई और सीसीटीवी खंगाला गया तो पता चला कि शाम छह बजे के बाद एक भी गाड़ी यहां से क्रॉस नहीं हुआ है. रात 9:39 बजे एक सफेद रंग की स्कार्पियो ही यहां से गुजरी है जो 10 सेकेंड में ही घटनास्थल पर पहुंच जाती है और घटनास्थल पर दो मिनट रूकती है. पुलिस मामले की जांच करे.

dead-body-found-on-road-in-giridih
रोते बिलखते परिजन (ETV BHARAT)

वहीं, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता नन्दलाल मल्लाह का कहना है कि मृतक माइका फैक्ट्री में काम करता था. हर शाम को घर लौट आता था. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. दूसरी तरफ मृतक की पत्नी बिलसी देवी का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं. उसे इंसाफ के साथ नौकरी भी चाहिए.

प्रथम दृष्टया जानकी की मौत का कारण वाहन का कुचलना बन रहा है. इस मामले में एक वाहन को जब्त किया गया है. जबकि नरेश राणा नामक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है- राजीव कुमार, पचम्बा थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: अपहरण कर बच्ची की कर डाली हत्या, देवघर के कुंडा में फेंका था शव, पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम

गिरिडीह के सरिया में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, बाइक सवार दंपती को बस ने कुचला

गिरिडीह: जिले के परसाटांड में एक अधेड़ की लाश सड़क पर मिली है. पचम्बा-चितरडीह मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर ब्रांच रोड मिली लाश की पहचान परसाटांड निवासी जानकी मल्लाह (49 वर्ष) के तौर पर की गई है. मृतक के शरीर पर वाहन के टायर के निशान मिले हैं.

ऐसे में प्रथम दृष्टया मामला वाहन के द्वारा चढ़ाने का प्रतीत हो रहा है. घटना शनिवार की रात लगभग 9:30 से 9:45 के बीच की बताई जा रही है. सुबह लाश मिलने के बाद परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोग लाश के साथ सड़क पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि यह हत्या है.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

स्कॉर्पियो जब्त, एक हिरासत में

इधर, घटना की सूचना पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार को मिली. सूचना पर अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार को भेजा गया. प्रशांत कुमार ने घटना की जांच की. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. पूरी छानबीन करने के बाद गांव के ही एक स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए नरेश राणा नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया.

dead-body-found-on-road-in-giridih
पुलिस ने जब्त किया स्कॉर्पियो कार (ETV BHARAT)

हिरासत में लिए गए नरेश का कहना था कि वह जब गाड़ी लेकर जा रहा था तब मृतक व्यक्ति सड़क पर पड़ा था. जबकि लोगों का कहना है कि इसी स्कॉर्पियो वाहन के चालक ने जानबूझकर जानकी पर गाड़ी चढ़ाई है. लोग हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

वाहन ने ही जानकी को कुचला है- जेएलकेएम नेता

यहां सड़क पर बैठे जेएलकेएम नेता रॉकी का कहना है कि सुबह छह बजे सूचना मिली कि परसाटांड में एक लाश मिली है. शव को देखा तो साफ प्रतीत हुआ कि किसी वाहन ने ही जानकी को कुचला है. इस दौरान घटना की पूरी जांच की गई और सीसीटीवी खंगाला गया तो पता चला कि शाम छह बजे के बाद एक भी गाड़ी यहां से क्रॉस नहीं हुआ है. रात 9:39 बजे एक सफेद रंग की स्कार्पियो ही यहां से गुजरी है जो 10 सेकेंड में ही घटनास्थल पर पहुंच जाती है और घटनास्थल पर दो मिनट रूकती है. पुलिस मामले की जांच करे.

dead-body-found-on-road-in-giridih
रोते बिलखते परिजन (ETV BHARAT)

वहीं, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता नन्दलाल मल्लाह का कहना है कि मृतक माइका फैक्ट्री में काम करता था. हर शाम को घर लौट आता था. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. दूसरी तरफ मृतक की पत्नी बिलसी देवी का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं. उसे इंसाफ के साथ नौकरी भी चाहिए.

प्रथम दृष्टया जानकी की मौत का कारण वाहन का कुचलना बन रहा है. इस मामले में एक वाहन को जब्त किया गया है. जबकि नरेश राणा नामक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है- राजीव कुमार, पचम्बा थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: अपहरण कर बच्ची की कर डाली हत्या, देवघर के कुंडा में फेंका था शव, पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम

गिरिडीह के सरिया में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, बाइक सवार दंपती को बस ने कुचला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.