रांची: राजधानी रांची में चोर बेकाबू हो गए हैं. पुलिस चोरों के आगे बेबस साबित हो रही है. एक सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, इसके बावजूद पुलिस के पकड़ में अपराधी नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है. यहां साइंस सेंटर, चिरौंदी के निकट प्रह्लाद एन्क्लेव अपार्टमेंट में चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
सब कुछ उड़ा ले गए चोर
अपार्टमेंट में रहने वाले दो लोग अपना घर बंद कर कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे. इस दौरान चोरों ने दोनों फ्लैट का दरवाजा तोड़कर लाखों के गहने और पांच लाख से ज्यादा नकद पर हाथ साफ कर दिया है. दोनों परिवार कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे. संतोष कुमार मलिक के ससुर प्रहलाद एंक्लेव में रहते हैं. फ्लैट को बंद कर वे लोग कुंभ स्नान करने के लिए गए हुए थे.
वहीं, प्रहलाद एंक्लेव में रहने वाले वीरेंद्र कुमार के यहां भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. संतोष कुमार ने बताया कि दोनों ही फ्लैट में चोरों ने कुछ भी नहीं छोड़ा है. गहने, नकद, कीमती सामान सब कुछ चोर अपने साथ ले गए. गहने और नकद पैसे खोजने के लिए पूरे घर को चोरों ने तबाह कर दिया है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू थानेदार मनोज कुमार सहित पूरी टीम प्रह्लाद एनक्लेव पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है, जिसके सहारे में चोरों तक पहुंच सके.
लगातार हो रही है चोरियां
बता दें कि राजधानी रांची में चोर बेखौफ हो गए हैं. हर दिन दो से तीन घरों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. खासकर बंद घर देखते ही कर उसमें चोरी करने के लिए प्रवेश कर जा रहे हैं और चोरी कर बड़े आराम के साथ फरार भी हो जा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह के दौरान एक दर्जन से ज्यादा घरों में चोरियां हुई है, लेकिन किसी भी घटना का खुलासा रांची पुलिस के द्वारा नहीं किया गया है. लोग चोरों की वजह से दहशत में है.
ये भी पढ़ें: रांची में फिर हुई चोरी की वारदात, 3 फ्लैट का ताला तोड़ लाखों उड़ा ले गए चोर