जमशेदपुरः कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार गहन जन स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कार्यक्रम पोटका प्रखंड क्षेत्र में 21 जून से चलाया जाएगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धावोडिया ने बताया कि गहन जन स्वास्थ्य स्क्रीनिंग का कार्यक्रम 24 जून तक चलेगा.
इस दौरान 40 साल से अधिक उम्र के लोगों में यदि कैंसर, शुगर, हाई ब्लॉड प्रेसर, मोटापा, कुष्ठ, टीबी, अस्थामा, स्वांस संबंधी रोग है, तो उसकी स्क्रीनिंग की जायेगी.
यह भी पढ़ेंः शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल, 9 जिलों से मिले 59 संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 2024
स्क्रीनिंग कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह 8 बजे से चलेगा. स्क्रीनिंग कार्य के सम्पादन हेतु आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहिया, एएनएम एवं सीएचओ को लगाया गया है. इसके मद्देनजर सीएचसी प्रभारी डॉ धावोड़िया ने सीएचसी में प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ एक बैठक भी की, जिसमें मुख्य रूप से सीएचओ रंजीता तिर्की, सरिता तिरु आदि मौजूद थी.