जमशेदपुरः जिले के परसुडीह थाना के गाड़ीवान बस्ती के ग्रामीणों ने क्षेत्र में नशा का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परसुडीह थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा है कि क्षेत्र में देह व्यापार भी हो रहा है पुलिस इस पर लगाम लगाए. जमशेदपुर के परसुडीह थाना के कीताडीह गाड़ीवान मोहल्ला के ग्रामीणों ने स्थानीय नेताओं और महिला सामाजिक संस्था के साथ मिलकर क्षेत्र में नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ थाना के समक्ष प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ेंः पंद्रह दिनों में छह बार चाईबासा पुलिस को टारगेट किया गया, माओवादियों से निपटने के लिए बनी रणनीति
प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी.ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बेखौफ नशा का कारोबार हो रहा है, जिसके कारण युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे है.
प्रदर्शन में शामिल महिला संगठन की मुनमुन सेन ने बताया कि जिले में पुलिस ब्राउन शुगर का कारोबार करने वालों को लगातार गिरफ्तार कर रही है जबकि शहर से सटे ग्रामीण इलाके में दबंगता से नशा का कारोबार किया जा रहा है जिसमे शराब और अन्य नशीला पदार्थ बेचा जा रहा है.
गाड़ीवान मुहल्ला में देह व्यापार भी किया जा रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ऐसे में क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समय रहते पुलिस कार्रवाई नही करेगी तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा.