ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कब थमेगी निजी स्कूलों की मनमानी, बीपीएल कोटे के बच्चों का नहीं कर रहे नामांकन

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 7:25 PM IST

जमशेदपुर में निजी स्कूल बीपीएल कोटे के बच्चों का नामांकन नहीं ले रहे हैं, जिसकी शिकायत अभिभावक संघ ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से की और उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की.

अभिभावक संघ ने सौंपा ज्ञापन.
अभिभावक संघ ने सौंपा ज्ञापन.

जमशेदपुरः निजी स्कूलों का फीस का मामला अभी ठंडा हुआ ही नहीं था कि एक बार फिर निजी स्कूलों में बीपीएल कोटे के बच्चों का नामांकन नहीं लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में शिक्षा विभाग की पहल, स्कूल खुलने से पहले सभी शिक्षक करवाएंगे कोरोना टेस्ट

इस संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण निजी स्कूलों में प्रवेश कक्षा की आरक्षित सीटों पर चल रहे नामांकन प्रक्रिया को रोक देनी पड़ी थी. उस नामांकन प्रक्रिया को फिर से शुरू कराने को लेकर पिछले दिनों जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की गई थी.

उन्होंने इस मामले में अपनी सहमति भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद शहर के कुछ स्कूल नामांकन के लिए अभिभावकों को डरा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के मानगो के केरला पब्लिक स्कूल, मानगो का साउथ वांट एकेडमी, बारीडीह का एआईडब्लूसी स्कूल और गोलमुरी का केरला समाजम स्कूलों में बीपीएल कोटे के बच्चों का नामांकन कर रहा है. इसलिए जिले के उपायुक्त से आग्रह है कि इन स्कूलों पर कार्रवाई करें.

जमशेदपुरः निजी स्कूलों का फीस का मामला अभी ठंडा हुआ ही नहीं था कि एक बार फिर निजी स्कूलों में बीपीएल कोटे के बच्चों का नामांकन नहीं लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में शिक्षा विभाग की पहल, स्कूल खुलने से पहले सभी शिक्षक करवाएंगे कोरोना टेस्ट

इस संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण निजी स्कूलों में प्रवेश कक्षा की आरक्षित सीटों पर चल रहे नामांकन प्रक्रिया को रोक देनी पड़ी थी. उस नामांकन प्रक्रिया को फिर से शुरू कराने को लेकर पिछले दिनों जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की गई थी.

उन्होंने इस मामले में अपनी सहमति भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद शहर के कुछ स्कूल नामांकन के लिए अभिभावकों को डरा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के मानगो के केरला पब्लिक स्कूल, मानगो का साउथ वांट एकेडमी, बारीडीह का एआईडब्लूसी स्कूल और गोलमुरी का केरला समाजम स्कूलों में बीपीएल कोटे के बच्चों का नामांकन कर रहा है. इसलिए जिले के उपायुक्त से आग्रह है कि इन स्कूलों पर कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.