ETV Bharat / state

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टी हुई रवाना

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 8:54 AM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के दसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. जिसके लिए उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि शकंर शुक्ला ने तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. इस दौरान वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे भी मौजूद रहे. उन्होंने बूथों में तैनात किए क्यूआरटी टीम की और अन्य जानकारी दी.

Jharkhand Assembly election
झारखंड विधानसभा चुनाव

जमशेदपुरः अगामी 7 दिसबंर को होने वाले मतदान के लिए आज बहरागोड़ा और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया के कॉपरेटिव कॉलेज परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. वहीं, जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि शकंर शुक्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी.

देखें पूरी खबर


पोलिंग पार्टी का आज होगा डिस्पैच
इस सबंध में जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि शकंर शुक्ला ने बताया कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 264 और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए 291 पोलिंग पार्टी का डिस्पैच आज किया गया. इसके अलावा रिजर्व पोलिंग पार्टी तथा संबंधित मतदान केंद्र के माइक्रो ऑब्जर्वर भी रवाना कर दिया गया. वहीं, जुगसलाई और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के 10 कलस्टर के मतदान कर्मी मतदान के एक दिन बाद(8 दिसंबर) कॉपरेटिव कॉलेज में ईवीएम/वीवीपैट समर्पित करेंगे.


विधानसभा क्षेत्र के लिए बदले गए मतदानकर्मी
जिसके लिए निर्वाचन आयोग के तय मानक के अनुरूप सभी कलस्टर पर अस्थायी स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है. जिला प्रशासन ने संबंधित अभ्यर्थियों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया है. सभी स्ट्रांग रूम कलस्टर प्रभारी और सक्षम पदाधिकारी के निगरानी में संध्या 7 बजे सील कर दिए जाएंगे. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 1164 में से 22 मतदानकर्मियों को बदला गया. वहीं, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के कुल 1280 में से 31 मतदानकर्मी बदले गए हैं.

ये भी पढ़ें-प्रचार प्रसार के आखिरी दिन, विधानसभा चुनाव 2019 के 'हॉटसीट तमाड़' के लिए पार्टियों ने झोंकी अंतिम ताकत


सुरक्षा के हैं पुख्या इंतजाम
उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 92-राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासाडेरा को बदलकर 92-राजकीय मध्य विद्यालय हीरागंज, जबकि पोटका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 306-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, काशीबेड़ा को बदलकर 306-उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भुलागोड़ा, कोलाबेड़िया और 46-पोटका के ही मतदान केंद्र संख्या 314-उत्क्रमित मध्य विद्यालय सातबाखरा को बदलकर 314-उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुनिया में रिलोकेट किया गया है. उक्त तीनों मतदान केंद्रों के मतदाताओं के आवागमन हेतु जिला प्रशासन ने वाहन की भी व्यवस्था की है. जिससे उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने में परेशानी न हो.


बनाए गए हैं 129 मॉडल मतदान केंद्र
जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी के PO तथा P1 का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया. जहां उन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर भी प्रदान किया गया, साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित करीब 70 फीसदी सदस्यों के मोबाइल फोन में मौके पर बूथ एप भी डाउनलोड कराया गया. शेष बचे हुए सदस्यों के मोबाइल फोन में दिनांक 6 दिसंबर को बूथ ऐप डाउनलोड करा दिया जाएगा. डीसी ने कहा कि जिले में 129 मॉडल मतदान केंद्र और 25 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, मतदान दिवस 7 दिसंबर को सभी सार्वजनिक उपक्रम, प्रतिष्ठान, संस्थान में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है.


11 क्यूआरटी टीम हैं तैनात
वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संपादन हेतु सुरक्षा के समस्त इंतजाम कर लिए गए हैं. जिले में 5 दिन पहले ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं. लगातार सुरक्षाबल फ्लैग मार्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1200 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गए हैं, 2300 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही 500 लोगों से बॉन्ड भराया गया है. जबकि 53 लाख 79 हजार रूपए एसएसटी ने सीज किया. पूर्वी सिंहभूम से सटे दूसरे राज्यों के जिले पुरूलिया, मयूरभंज और झाड़ग्राम के पुलिस प्रशासन से सहयोग प्राप्त हो रहा है. सभी चेकनाका पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहा हैं. वहीं, 11 क्यूआरटी टीम की तैनाती की गई है ,जो सभी जरूरी (RIOT CONTROL) राइट कंट्रोल हथियार यथा शील्ड, आंसू गैस आदि से लैस होंगे. असामाजिक तथा शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और इन्हें डिटेन कर जुगसलाई थाना और टेल्को स्टेडियम में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. एंटी लैंड माइन व्हीकल का उपयोग किया जाएगा.

जमशेदपुरः अगामी 7 दिसबंर को होने वाले मतदान के लिए आज बहरागोड़ा और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया के कॉपरेटिव कॉलेज परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. वहीं, जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि शकंर शुक्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी.

देखें पूरी खबर


पोलिंग पार्टी का आज होगा डिस्पैच
इस सबंध में जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि शकंर शुक्ला ने बताया कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 264 और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए 291 पोलिंग पार्टी का डिस्पैच आज किया गया. इसके अलावा रिजर्व पोलिंग पार्टी तथा संबंधित मतदान केंद्र के माइक्रो ऑब्जर्वर भी रवाना कर दिया गया. वहीं, जुगसलाई और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के 10 कलस्टर के मतदान कर्मी मतदान के एक दिन बाद(8 दिसंबर) कॉपरेटिव कॉलेज में ईवीएम/वीवीपैट समर्पित करेंगे.


विधानसभा क्षेत्र के लिए बदले गए मतदानकर्मी
जिसके लिए निर्वाचन आयोग के तय मानक के अनुरूप सभी कलस्टर पर अस्थायी स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है. जिला प्रशासन ने संबंधित अभ्यर्थियों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया है. सभी स्ट्रांग रूम कलस्टर प्रभारी और सक्षम पदाधिकारी के निगरानी में संध्या 7 बजे सील कर दिए जाएंगे. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 1164 में से 22 मतदानकर्मियों को बदला गया. वहीं, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के कुल 1280 में से 31 मतदानकर्मी बदले गए हैं.

ये भी पढ़ें-प्रचार प्रसार के आखिरी दिन, विधानसभा चुनाव 2019 के 'हॉटसीट तमाड़' के लिए पार्टियों ने झोंकी अंतिम ताकत


सुरक्षा के हैं पुख्या इंतजाम
उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 92-राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासाडेरा को बदलकर 92-राजकीय मध्य विद्यालय हीरागंज, जबकि पोटका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 306-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, काशीबेड़ा को बदलकर 306-उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भुलागोड़ा, कोलाबेड़िया और 46-पोटका के ही मतदान केंद्र संख्या 314-उत्क्रमित मध्य विद्यालय सातबाखरा को बदलकर 314-उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुनिया में रिलोकेट किया गया है. उक्त तीनों मतदान केंद्रों के मतदाताओं के आवागमन हेतु जिला प्रशासन ने वाहन की भी व्यवस्था की है. जिससे उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने में परेशानी न हो.


बनाए गए हैं 129 मॉडल मतदान केंद्र
जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी के PO तथा P1 का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया. जहां उन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर भी प्रदान किया गया, साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित करीब 70 फीसदी सदस्यों के मोबाइल फोन में मौके पर बूथ एप भी डाउनलोड कराया गया. शेष बचे हुए सदस्यों के मोबाइल फोन में दिनांक 6 दिसंबर को बूथ ऐप डाउनलोड करा दिया जाएगा. डीसी ने कहा कि जिले में 129 मॉडल मतदान केंद्र और 25 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, मतदान दिवस 7 दिसंबर को सभी सार्वजनिक उपक्रम, प्रतिष्ठान, संस्थान में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है.


11 क्यूआरटी टीम हैं तैनात
वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संपादन हेतु सुरक्षा के समस्त इंतजाम कर लिए गए हैं. जिले में 5 दिन पहले ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं. लगातार सुरक्षाबल फ्लैग मार्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1200 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गए हैं, 2300 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही 500 लोगों से बॉन्ड भराया गया है. जबकि 53 लाख 79 हजार रूपए एसएसटी ने सीज किया. पूर्वी सिंहभूम से सटे दूसरे राज्यों के जिले पुरूलिया, मयूरभंज और झाड़ग्राम के पुलिस प्रशासन से सहयोग प्राप्त हो रहा है. सभी चेकनाका पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहा हैं. वहीं, 11 क्यूआरटी टीम की तैनाती की गई है ,जो सभी जरूरी (RIOT CONTROL) राइट कंट्रोल हथियार यथा शील्ड, आंसू गैस आदि से लैस होंगे. असामाजिक तथा शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और इन्हें डिटेन कर जुगसलाई थाना और टेल्को स्टेडियम में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. एंटी लैंड माइन व्हीकल का उपयोग किया जाएगा.

Intro:पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया
जमशेदपुऱ।
अगामी सात दिसबंर को होने वाले मतदान के लिए आज बहरागोड़ा एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया के कॉपरेटिव कॉलेज परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है।
इस सबंध में जिले के उपायूक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि शकंर शुक्ला ने बताया कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र हेतु 264 एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र हेतु 291 पोलिंग पार्टी का डिस्पैच आज किया गया। इसके अतिरिक्त रिजर्व पोलिंग पार्टी तथा संबंधित मतदान केन्द्र के माइक्रो ऑब्जर्वर भी रवाना कर दिया गया। वही जुगसलाई एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के 10 कलस्टर के मतदान कर्मी मतदान दिवस के एक दिन बाद(8 दिसंबर) कॉपरेटिव कॉलेज में ईवीएम/वीवीपैट समर्पित करेंगे। इस हेतु निर्वाचन आयोग के तय मानक के अनुरूप सभी कलस्टर पर अस्थायी स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अभ्यर्थियों को भी इस संबंध में सूचित किया गया है। सभी स्ट्रांग रूम कलस्टर प्रभारी एवं सक्षम पदाधिकारी के निगरानी में संध्या 7 बजे सील कर दिए जाएंगे। बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 1164 में से 22 मतदानकर्मियों को बदला गया वहीं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के कुल 1280 में से 31 मतदानकर्मी बदले गए हैं। उन्होने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 92-राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासाडेरा को बदलकर 92-राजकीय मध्य विद्यालय हीरागंज, जबकि पोटका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 306-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, काशीबेड़ा को बदलकर 306-उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भुलागोड़ा, कोलाबेड़िया तथा 46-पोटका के ही मतदान केन्द्र संख्या 314-उत्क्रमित मध्य विद्यालय सातबाखरा को बदलकर 314-उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुनिया में रिलोकेट किया गया है। उक्त तीनों मतदान केन्द्रों के मतदाताओं के आवागमन हेतु जिला प्रशासन द्वारा वाहन की भी व्यवस्था की गई है जिससे उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने में परेशानी ना हो। जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिमी के PO तथा P1 का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया जहां उन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर भी प्रदान किया गया। साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित करीब 70 फीसदी सदस्यों के मोबाइल फोन में मौके पर बूथ एप भी डाउनलोड कराया गया। शेष बचे हुए सदस्यों के मोबाइल फोन में दिनांक 6 दिसंबर को बूथ एप डाउनलोड करा दिया जाएगा। डी सी ने कहा कि जिले में 129 मॉडल मतदान केन्द्र तथा 25 महिला मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वही मतदान दिवस 7 दिसंबर को सभी सार्वजनिक उपक्रम, प्रतिष्ठान, संस्थान में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है।


Body:वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने प्बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संपादन हेतु सुरक्षा के समस्त इंतजाम कर लिए गए हैं। जिले में 5 दिन पहले ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं। लगातार सुरक्षाबलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होने कहा कि 1200 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गए हैं, 2300 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। साथ ही 500 लोगों से बॉन्ड भराया गया है।जबकि 53 लाख 79 हजार रूपए एसएसटी द्वारा सीज किया गया। पूर्वी सिंहभूम से सटे दूसरे राज्यों के जिले पुरूलिया, मयूरभंज तथा झाड़ग्राम के पुलिस प्रशासन से सहयोग प्राप्त हो रहा है। सभी चेकनाका पर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहा हैं। वही 11 क्यूआरटी टीम की तैनाती की गई है जो सभी जरूरी (RIOT CONTROL)राइट कंट्रोल हथियार यथा शील्ड, आंसू गैस आदि से लैस होंगे। असामाजिक तथा शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी एवं इन्हें डिटेन कर जुगसलाई थाना एवं टेल्को स्टेडियम में रखा जाएगा। उन्होने कहा कि ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। एंटी लैंड माइन व्हीकल का उपयोग किया जाएगा। Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.